फरीदाबाद में कारखाने में लगी आग

By भाषा | Updated: March 12, 2021 21:59 IST2021-03-12T21:59:14+5:302021-03-12T21:59:14+5:30

Factory fire in Faridabad | फरीदाबाद में कारखाने में लगी आग

फरीदाबाद में कारखाने में लगी आग

फरीदाबाद, 12 मार्च सेक्टर-27ए औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट बनाने वाले एक कारखाने में शुक्रवार अपराह्न में भीषण आग लग गई। अग्निशमन कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आग लगने की सूचना मिलने के कुछ ही समय बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाडिय़ों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिये।

उन्होंने बताया कि हालांकि तैयार पेंट में आग लगने की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि अग्निशमन कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग से एक कर्मचारी झुलस गया और वह सर्वोदय अस्पताल में उपचाराधीन है।

दमकल विभाग के प्रवक्ता के अनुसार आज अपराह्न में सूचना मिली कि बडख़ल पुल के समीप सैक्टर-27ए औद्योगिक क्षेत्र में एक पेंट कारखाने में आग लग गई है।

जिला अग्निशमन अधिकारी आरएस दहिया ने बताया कि फैक्ट्री में आग की सूचना मिलते ही जिले के चारों दमकल केन्द्रों से मौके पर दमकल वाहन भेजे गए लेकिन आग बेकाबू हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए गुरुग्राम, पलवल, एस्कोट्र्स, एयर फोर्स स्टेशन से भी अग्निशमन गाडिय़ां बुलानी पड़ीं।

उन्होंने बताया कि शाम करीब चार बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। कारखाना बडखल रेलवे पुल किनारे स्थित है। इसलिए पुल की एक लेन बंद करनी पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Factory fire in Faridabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे