मुंबई में रविवार को अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान: आईएमडी

By भाषा | Updated: June 11, 2021 21:14 IST2021-06-11T21:14:49+5:302021-06-11T21:14:49+5:30

Extremely heavy rain forecast in Mumbai on Sunday: IMD | मुंबई में रविवार को अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान: आईएमडी

मुंबई में रविवार को अत्यंत भारी बारिश का पूर्वानुमान: आईएमडी

मुंबई, 11 जून मुंबई और इसके पड़ोसी क्षेत्रों के दूरदराज इलाकों में रविवार को अत्यंत बारिश की ‘अत्यधिक संभावना’ है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार शाम में एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।

विभाग ने महाराष्ट्र के रत्नागिरि और रायगढ़ जिलों के लिए भी ऐसा ही ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है।

आईएमडी ने कहा कि मुंबई और पड़ोसी ठाणे के कुछ स्थानों में शनिवार को भी भारी बारिश हो सकती है। 24 घंटे के भीतर 204.55 मिमी से ज्यादा बारिश को अत्यंत भारी बारिश माना जाता है।

आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘‘मुंबई, ठाणे, रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में रविवार को दूरदराज इलाक़ों में अत्यंत भारी बारिश हो सकती है। रायगढ़ और रत्नागिरि जिलों में शनिवार के लिए भी इसी तरह का अलर्ट जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Extremely heavy rain forecast in Mumbai on Sunday: IMD

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे