कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता लगाने के लिए गोवा की सीमाओं पर जांच में तेजी : सावंत

By भाषा | Updated: June 26, 2021 18:49 IST2021-06-26T18:49:11+5:302021-06-26T18:49:11+5:30

Expedite investigation on Goa's borders to detect delta plus form of corona virus: Sawant | कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता लगाने के लिए गोवा की सीमाओं पर जांच में तेजी : सावंत

कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप का पता लगाने के लिए गोवा की सीमाओं पर जांच में तेजी : सावंत

पणजी, 26 जून गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को कहा कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले सामने आने के बाद एहतियात के तौर पर गोवा की सीमाओं पर कोविड-19 की जांच में तेजी लाई गयी है। कर्नाटक से सटी केरी-सत्तारी सीमा पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा कि कोरोना वायरस के नये स्वरूप का पता लगाने के लिए जांच में तेजी लाई गयी है और इसके लिए निजी प्रयोगशालाओं से भी करार किए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ पड़ोसी राज्य में कोविड-19 के डेल्टा प्लस स्वरूप के मामले सामने आने के बाद हमने सभी सीमाओं पर निगरानी और जांच बढ़ा दी है।“

उन्होंने कहा कि गोवा में प्रवेश करने वाला यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया तो उसे पृथकवास में रखा जाएगा अथवा किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप के 21 मामलों की अब तक पुष्टि हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Expedite investigation on Goa's borders to detect delta plus form of corona virus: Sawant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे