जम्मू कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हो जाने तक उसके एक्जिट पोल पर रोक लगायी गयी

By भाषा | Updated: November 28, 2020 17:34 IST2020-11-28T17:34:21+5:302020-11-28T17:34:21+5:30

Exit poll withheld till DDC elections in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हो जाने तक उसके एक्जिट पोल पर रोक लगायी गयी

जम्मू कश्मीर में डीडीसी के चुनाव हो जाने तक उसके एक्जिट पोल पर रोक लगायी गयी

जम्मू, 28 नवंबर जम्मू कश्मीर में प्रदेश चुनाव आयोग (एसईसी) ने आठ चरणों में हो रहे जिला विकास परिषद के चुनाव के संपन्न हो जाने तक एक्जिट पोल पर शनिवार को पाबंदी लगा दी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश चुनाव आयुक्त के के शर्मा ने इस आशय का आदेश जारी किया।

जम्मू कश्मीर में पंचायत उपचुनाव के साथ ही डीडीसी चुनाव शनिवार को शुरू हुए।

शर्मा ने अपने आदेश में कहा, ‘‘ जम्मू कश्मीर पंचायती राज अधिनियम, 1989 के तहत प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्राधिकरण (प्रदेश चुनाव आयोग) वर्तमान डीडीसी चुनाव के 19 दिसंबर, को दो बजे आखिरी चरण के पूरा हो तक एक्जिट पोल करने या उनके परिणाम का प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारण एवं प्रकाशन करने पर रोक लगाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Exit poll withheld till DDC elections in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे