Exclusive: इटली से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया धन्यवाद

By हरीश गुप्ता | Published: March 5, 2020 08:13 AM2020-03-05T08:13:58+5:302020-03-05T08:13:58+5:30

लोकसभा सांसद और जेड प्लस सिक्योरिटी के कारण राहुल को विशेष सुविधाएं हासिल थीं, लेकिन उन्होंने आम यात्रियों के साथ ही टेस्ट कराने का फैसला किया.

Exclusive: Rahul Gandhi's coronavirus test at the airport while returning from Italy | Exclusive: इटली से लौटते वक्त एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का हुआ कोरोना वायरस टेस्ट, स्वास्थ्यकर्मियों को दिया धन्यवाद

कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी

Highlightsराहुल ने 29 फरवरी की शाम मिलान से एयर इंडिया फ्लाइट क्र. 138 पकड़ी थी. 20-25 मिनट के चेकअप के दौरान उनके निजी और सिक्योरिटी स्टाफ में बैचेनी देखी गई.

नई दिल्ली, 5 मार्च: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को पिछले सप्ताह स्वदेश वापसी पर यहां के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टी-3 टर्मिनल पर आते ही कोरोना वायरस के टेस्ट से गुजरना पड़ा. राहुल ने वहां मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों को पूरा सहयोग किया. टेस्ट पूरा होने पर वह उन्हें धन्यवाद देकर मुस्कुराते हुए रवाना हो गए.

उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा इटली और अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए तय दिशानिर्देशों का पालन किया. उल्लेखनीय है कि इन सभी देशों से आने वाले यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट से गुजरना पड़ता है. राहुल भी इटली अपने ननिहाल जाकर लौटे हैं.

शनिवार सुबह वह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे

राहुल ने 29 फरवरी की शाम मिलान से एयर इंडिया फ्लाइट क्र. 138 पकड़ी थी. शनिवार सुबह वह नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे. चूंकि इटली पूरे यूरोप में कोरोना के केंद्र के तौर पर उभरकर सामने आ रहा है, इसलिए सभी यात्रियों को कोरोना टेस्ट से अनिवार्य तौर पर गुजरना पड़ा, जिनमें राहुल गांधी भी शामिल थे.

लोकसभा सांसद और जेड प्लस सिक्योरिटी के कारण राहुल को विशेष सुविधाएं हासिल थीं, लेकिन उन्होंने आम यात्रियों के साथ ही टेस्ट कराने का फैसला किया.

20-25 मिनट के चेकअप के दौरान उनके निजी और सिक्योरिटी स्टाफ में बैचेनी देखी गई. वह जल्दबाजी चाह रहे थे, लेकिन राहुल ने उन्हें टोक दिया और कहा कि जो नियम हैं उनका पालन किया ही जाना चाहिए.

Web Title: Exclusive: Rahul Gandhi's coronavirus test at the airport while returning from Italy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे