पत्नी की हत्या के बाद उसके शव पर गड़ाये मरे कोबरा के दांत, पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

By भाषा | Published: December 5, 2019 05:46 AM2019-12-05T05:46:58+5:302019-12-05T05:46:58+5:30

एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत पटेरिया ने अपनी पत्नी के हत्याकांड के दौरान कोबरा को भी जान से मार दिया था। इस मूक प्राणी की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है।

Ex-bank manager arrested for killing cobra teeth on his body after killing his wife | पत्नी की हत्या के बाद उसके शव पर गड़ाये मरे कोबरा के दांत, पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

पत्नी की हत्या के बाद उसके शव पर गड़ाये मरे कोबरा के दांत, पूर्व बैंक मैनेजर गिरफ्तार

Highlightsवह एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है। उन्होंने बताया, "पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से 5,000 रुपये में ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप खरीदा था।

मध्य प्रदेश के इंदौर में जांचकर्ताओं की आंखों में धूल झोंकने की नीयत से अपनी 35 वर्षीय पत्नी के हत्याकांड में मरे कोबरा का इस्तेमाल करने के आरोप में एक पूर्व बैंक मैनेजर को पुलिस ने बुधवार को धर दबोचा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र सिंह चौहान ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्य आरोपी की पहचान अमितेश पटेरिया (36) के रूप में हुई है।

वह एक निजी बैंक में मैनेजर रह चुका है। उन्होंने बताया कि पिछले चार साल से जारी पारिवारिक कलह में पटेरिया ने अपनी पत्नी शिवानी (35) की कनाड़िया क्षेत्र के घर में एक दिसंबर को कथित तौर पर तकिये से दम घोंटकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसने मरे हुए कोबरा के दांत मृत महिला के हाथ पर गड़ा दिये थे, ताकि वह जांचकर्ताओं के सामने अपने गुनाह पर परदा डालते हुए हत्याकांड को सर्पदंश की घटना साबित कर सके।

चौहान ने बताया कि हत्याकांड के बाद पटेरिया और उसके परिवारवालों ने पुलिस को यही सूचना दी थी कि शिवानी की मौत सांप के काटने से हुई है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट से तसदीक हुई कि विवाहिता को दम घोंटकर मारा गया है। उन्होंने बताया, "पटेरिया ने अपनी पत्नी की हत्या से 11 दिन पहले राजस्थान के अलवर से 5,000 रुपये में ब्लैक डेजर्ट प्रजाति का कोबरा सांप खरीदा था। हत्याकांड से पहले उसने इस सांप को अलमारी में छिपाकर रखा था।"

एएसपी ने बताया कि साजिश के तहत पटेरिया ने अपनी पत्नी के हत्याकांड के दौरान कोबरा को भी जान से मार दिया था। इस मूक प्राणी की हत्या पर उसके खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। हत्याकांड की साजिश में शामिल होने के आरोप में पटेरिया की बहन रिचा चतुर्वेदी (38) और उसके पिता ओमप्रकाश पटेरिया (73) को भी गिरफ्तार किया गया है। विस्तृत जांच जारी है। 

Web Title: Ex-bank manager arrested for killing cobra teeth on his body after killing his wife

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे