यूरोपीय संघ ने कोविड-19 रोधी टीकों के लिए पेटेंट छोड़ने पर रुख स्पष्ट नहीं किया

By भाषा | Updated: May 9, 2021 00:22 IST2021-05-09T00:22:46+5:302021-05-09T00:22:46+5:30

European Union did not clarify stance on giving up patent for anti-Kovid-19 vaccines | यूरोपीय संघ ने कोविड-19 रोधी टीकों के लिए पेटेंट छोड़ने पर रुख स्पष्ट नहीं किया

यूरोपीय संघ ने कोविड-19 रोधी टीकों के लिए पेटेंट छोड़ने पर रुख स्पष्ट नहीं किया

नयी दिल्ली, आठ मई यूरोपीय संघ ने शनिवार को इस बारे में रुख स्पष्ट नहीं किया कि वह कोविड-19 टीकों पर पेटेंट छोड़ने के प्रस्ताव का समर्थन करता है या नहीं।

भारत-यूरोपीय संघ के नेताओं के बीच डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर वार्ता में इस विषय पर चर्चा हुई थी।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) विकास स्वरूप ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 रोधी टीकों के पेटेंट का अधिकार छोड़ने को लेकर भारत और दक्षिण अफ्रीका के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए यूरोपीय संघ से आह्वान किया।

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर लेयान ने नेताओं की बैठक के बाद कहा, ‘‘चर्चा के लिए ये महत्वपूर्ण विषय है। हम इस तथ्य से अवगत हैं कि ये भविष्य के विषय हैं। हालिया और निकट भविष्य में चर्चा के ये विषय नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: European Union did not clarify stance on giving up patent for anti-Kovid-19 vaccines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे