भारत की यात्रा पर आएंगे इथियोपियाई विदेश मंत्री
By भाषा | Updated: February 16, 2021 22:43 IST2021-02-16T22:43:00+5:302021-02-16T22:43:00+5:30

भारत की यात्रा पर आएंगे इथियोपियाई विदेश मंत्री
नयी दिल्ली, 16 फरवरी इथियोपिया के उपप्रधान मंत्री और विदेश मंत्री डेमेक मेकोनन 16 से 19 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे और इस दौरान वह विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ आपसी हित से जुड़े द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
मेकोनन मंगलवार को देर शाम यहां पहुंचेंगे और शुक्रवार को जयशंकर के साथ बातचीत करेंगे और उसी दिन वापस लौट जाएंगे।
विदेश मंत्रालय के अनुसार इथियोपियाई उपप्रधान मंत्री वृहस्पतिवार को जयशंकर के साथ दूतावास से जुड़े नए भवन और निवास का उद्घाटन करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।