उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो जासूसी कांड की जांच : असम कांग्रेस

By भाषा | Updated: July 24, 2021 19:08 IST2021-07-24T19:08:19+5:302021-07-24T19:08:19+5:30

Espionage case should be probed under the supervision of Supreme Court: Assam Congress | उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो जासूसी कांड की जांच : असम कांग्रेस

उच्चतम न्यायालय की निगरानी में हो जासूसी कांड की जांच : असम कांग्रेस

गुवाहाटी, 24 जुलाई राज्यसभा सदस्य रिपुन बोरा की अध्यक्षता में असम कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राज्यपाल जगदीश मुखी से मिला और कथित जासूसी के आरोपों की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में कराने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को संबोधित ज्ञापन यहां राजभवन में मुखी को सौंपा गया।

बोरा ने अपने आरोप में कहा, ‘‘ यह बहुत स्पष्ट है कि पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भाजपा सरकार ने अपने राजनीतिक लाभ के लिए विपक्ष के खिलाफ किया। इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं, संवैधानिक प्राधिकारियों, पत्रकारों और अन्य की गैर कानूनी निगरानी करना भारतीय लोकतंत्र पर हमला और निजता के अधिकार का उल्लंघन है।’’

बोरा ने कहा कि कांग्रेस ने मामले में शामिल सरकारी अधिकारियों की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय की निगरानी में न्यायिक जांच की मांग की है। उन्होंने कथित तौर पर अवैध निगरानी में शामिल पाए जाने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की मांग की।

कांग्रेस ने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की भी मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Espionage case should be probed under the supervision of Supreme Court: Assam Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे