पर्यावरण मंत्रालय के मुख्यालय ने स्वच्छता रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया
By भाषा | Updated: December 15, 2021 21:26 IST2021-12-15T21:26:08+5:302021-12-15T21:26:08+5:30

पर्यावरण मंत्रालय के मुख्यालय ने स्वच्छता रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया
नयी दिल्ली, 15 दिसंबर पर्यावरण मंत्रालय के मुख्यालय ने नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के स्वच्छता रैंकिंग पुरस्कार में दूसरा स्थान हासिल किया है।
पुरस्कार मिलने पर खुशी व्यक्त करते हुए, केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट किया, "यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पर्यावरण भवन एनडीएमसी क्षेत्र में कार्यालयों की श्रेणी में स्वच्छता रैंकिंग में दूसरे स्थान पर है। उन सभी को बधाई जिन्होंने इसे संभव बनाया। "
एनडीएमसी ने स्वच्छता के लिए सरकारी कार्यालयों को स्थान दिया है और तीन सबसे स्वच्छ कार्यालयों को पुरस्कृत किया है।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पर्यवारण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दफ्तर पर्यावरण भवन ने कार्यालय श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।