ईडी ने एजेएल भूमि आवंटन मामले में आरोपपत्र दाखिल किया, कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नामजद किया
By भाषा | Updated: August 26, 2019 20:11 IST2019-08-26T20:11:47+5:302019-08-26T20:11:47+5:30
एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हाथ में है। समूह नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र चलाता है। प्रवर्तन निदेशालय प्लॉट को पहले ही कुर्क कर चुका है जिसका मूल्य 64.93 करोड़ रुपये आंका गया है और यह एजेंसी द्वारा मामले में दायर किया गया पहला आरोप पत्र है।

पंचकूला भूमि आवंटन मामले में सोमवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया।
प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस प्रवर्तित एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को पंचकूला भूमि आवंटन मामले में सोमवार को अपना पहला आरोप पत्र दायर किया और इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम है।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि चंडीगढ़ के नजदीक पंचकूला स्थित एक विशेष पीएमएलए अदालत में एक अभियोजन शिकायत दायर की गई। मामला तत्कालीन सरकार द्वारा 1992 में पंचकूला के सेक्टर 6 में सी..17 स्थित एक प्लॉट का आवंटन एजेएल को करने में कथित अनियमितताओं और धनशोधन के आरोपों से संबंधित है।
Enforcement Directorate (ED) files Prosecution Complaint against Associate Journal Limited (AJL), Motilal Vora, and Bhupinder Singh Hooda before Special Judge, Prevention of Money Laundering Act (PMLA), Panchkula in Panchkula land allotment case. pic.twitter.com/VPqMcZFwVB
— ANI (@ANI) August 26, 2019
एजेएल का नियंत्रण गांधी परिवार सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के हाथ में है। समूह नेशनल हेराल्ड समाचारपत्र चलाता है। प्रवर्तन निदेशालय प्लॉट को पहले ही कुर्क कर चुका है जिसका मूल्य 64.93 करोड़ रुपये आंका गया है और यह एजेंसी द्वारा मामले में दायर किया गया पहला आरोप पत्र है।