जबलपुर में 28 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

By भाषा | Updated: October 6, 2021 23:00 IST2021-10-06T23:00:36+5:302021-10-06T23:00:36+5:30

Encroachment removed from government land worth Rs 28 crore in Jabalpur | जबलपुर में 28 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

जबलपुर में 28 करोड़ रुपए की सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया गया

जबलपुर, छह अक्टूबर मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में स्थानीय प्रशासन ने 28 करोड़ रुपए कीमत की सात एकड़ सरकारी जमीन से बुधवार को अतिक्रमण हटाया।

अनुमंडलीय दंडाधिकारी (एसडीएम) नम: शिवाय अरजरिया ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने सुहागी और महाराजपुर मोहल्लों में 28 करोड़ रुपए की सात एकड़ सरकारी जमीन पर दो करोड़ रुपए मूल्य के अवैध निर्माण को भी गिरा दिया।

उन्होंने बताया कि महाराजपुर क्षेत्र में चार एकड़ जमीन के कुछ हिस्से पर बदमाश यूसुफ खान की अवैध रूप से निर्मित एक इमारत को गिरा दिया गया है और शेष हिस्से पर भूखंडों को प्रशासन ने अपने कब्जे में ले लिया है।

उन्होंने बताया कि सुहागी क्षेत्र में भी दो एकड़ सरकारी जमीन पर अनवर हुसैन एवं अन्य का अतिक्रमण हटाया गया है।

इसी प्रकार, सुहागी क्षेत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग को आवंटित दो एकड़ भूमि में से एक एकड़ जमीन पर मुकेश दुबे के अवैध निर्माण को हटा दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Encroachment removed from government land worth Rs 28 crore in Jabalpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे