लखनऊ, 12 मार्चः फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भारत के दौरे पर हैं। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बनारस व मिर्जापुर के दौरा कर रहे हैं। दोनों राष्ट्र प्रमुखों के द्वारा मिर्जापुर में सोलर पावर प्लान्ट का उद्घाटन किया गया। इसके बाद दोनों नेता बनारस के लिए फिर रवाना हुए और यहां वे कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
-पीएम मोदी ने बताया कि 'आयुष्मान भारत' योजना के अंतगर्त गरीब परिवारों को 5 लाख तक का अस्पताल का खर्च उपलब्ध कराया जाएगा और आरोग्य की दिशा में यह अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।
-जनसभा में मोदी ने कहा 'बनारस का नाम हमारे पूर्वजों का दिया है और इसको साफ़ रखने की हमारी जिम्मेदारी है। ताकि दुनिया भर के लिए लोग काशी में आने को मजबूर हो जाएं। आगे उन्होंने कहा कि इस कचड़ा महोत्सव आयोजन के बाद कुछ लोग इसे लेकर भी मोदी की आलोचना करेंगे। -पीएम मोदी ने आगे कहा 'DLW काशी की औद्योगिक पहचान है। पीएम मोदी ने बनारस के लोगों की तारीफ करते हुए कहा कि आज बनारस के लोगों ने कमाल कर दिया है। आज विश्व के घर-घर में यह चर्चा हो रही है कि बनारस कहां हैं। पीएम मोदी ने कहा 'काशी की धरती पर भरोसे के सूर्योदय से विकास का प्रकाश फैलता है। उन्होंने यहां कारखाना ग्राउंड में 775 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी।
-बनारस में पीएम मोदी ने जनसभा संबोधित करते हुए कहा 'आज मुझे काशी और पटना को जोड़ने वाली ट्रेन का उद्घाटन करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा 'आज बनारस के लोगों ने कमाल कर दिया।
-घाटों पर भारत के दिखाई दे रहे हैं अलग-अलग रंग। रामचरित मानस का भी हो रहा पाठ।
-बनारस के दोनों घाटों पर राष्ट्रपति मैक्रों और पीएम को देखने के लिए उमड़ी भीड़।
-अस्सी घाट पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों
- पीएम मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति ने मिर्जापुर में सोलर पावर प्लांट का किया उद्घाटन।
-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचे बनारस, पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत।
मिर्जापुर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूर छानबे ब्लॉक के दादर कला गांव में यूपी के सबसे बड़े 75 मेगा वाट वाले सोलर एनर्जी प्लांट को लगाया गया है। इस प्लांट पर करीब 560 करोड़ रुपया खर्च होने का अनुमान है। इस संयत्र से रोजाना पांच लाख यूनिट बिजली उत्पादन का लक्ष्य है, जिससे करीब डेढ़ लाख परिवारों को बिजली मिल सकेगी।
वहीं, सोलर प्लांट के परिसर में ही हेलिपैड बनाया गया। प्लांट लगाने वाले फ्रांस की कंपनी एनजी सोलर की मदद से लोक निर्माण विभाग हेलिपैड बनाया गया। फ्रांस के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री की ओर से संयुक्त रूप से जिले के छानबे ब्लॉक के दादर कला में बने सोलर एनर्जी प्लांट के उद्घाटन के लिए वातानुकूलित मंच तैयार किया गया था।
ये है कार्यक्रम
-पीएम मोदी 10 बजकर 25 मिनट पर बाबतपुर स्थित लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगे। -इसके बाद फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अनी पत्नी ब्रिगेटी मैक्रों के साथ बनारस 10 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेंगे।-यहां से हेलिकॉप्टर के जरिए मीरजापुर के दादराकलां में सोलर प्लांट का शुभारंभ करने के लिए जाएंगे।-दादराकलां में 20 मिनट के समारोह के बाद दोनों राजनेता बनारस लौट आएंगे।-दोपहर 12.35 बजे ब़़डालालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल जाएंगे।-दोनों राष्ट्र प्रमुख 1 बजकर 30 मिनट पर हेलिकॉप्टर से डीएलडब्ल्यू जाएंगे और सड़क मार्ग से अस्सी घाट पहुंचेंगे। यहां वे नौका विहार भी कर सकते हैं। -सड़क मार्ग से 2 बजकर 30 मिनट पर नदेसर पैलेस जाएंगे और पीएम मोदी के साथ लंच करेंगे।- 3 बजकर 35 मिनट पर मैक्रों नई दिल्ली के लिए उ़़डान भरेंगे।-वहीं, प्रधानमंत्री मोदी डीरेका जाएंगे और 4.15 बजे मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर वाराणसी-पटना इंटरसिटी को हरी झंडी दिखाएंगे।-पीएम मोदी शाम 6 बजकर 45 मिनट पर बनारस से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे।