लाइव न्यूज़ :

एलन मस्क भारत में मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल को देंगे टक्कर, स्टारलिंक को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड संचालन के लिए लाइसेंस मिलेगा

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: November 8, 2023 15:06 IST

अगर स्टारलिंक को भारत में इंटरनेट सेवाओं के कारोबार में उतरने की अनुमति मिल जाती है तो यह वनवेब (सुनील मित्तल की भारती द्वारा समर्थित) और रिलायंस जियो की सैटकॉम शाखा के बाद जीएमपीसीएस लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देस्टारलिंक भारत सरकार के समक्ष अपनी सेवाएं शुरु करने के लिए आवेदन कर चुकी हैसरकार डेटा स्टोरेज और ट्रांसफर मानदंडों के संबंध में स्टारलिंक की प्रतिक्रियाओं से संतुष्ट हैस्टारलिंक स्पेस-एक्स की सहायक कंपनी है

नई दिल्ली:  अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक, भारत में  डेटा संचार सेवाएं प्रदान करने के लिए मंजूरी प्राप्त करने की दहलीज पर है। स्टारलिंक भारत सरकार के समक्ष अपनी सेवाएं शुरु करने के लिए आवेदन कर चुकी है और  सरकार डेटा स्टोरेज और ट्रांसफर मानदंडों के संबंध में स्टारलिंक की प्रतिक्रियाओं से संतुष्ट है। 

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक बार सुरक्षा जांच पूरी हो जाने के बाद, स्टारलिंक को सैटेलाइट सेवाओं (जीएमपीसीएस) द्वारा वैश्विक मोबाइल संचार लाइसेंस प्रदान किया जाएगा। लाइसेंस मिलने के बाद स्टारलिंक को संगठनों और व्यक्तियों दोनों को सैटेलाइट ब्रॉडबैंड, वॉयस और मैसेजिंग सेवाएं प्रदान करने की अनुमति मिलेगी।

बता दें कि स्टारलिंक स्पेस-एक्स की सहायक कंपनी है। लंबे समय से एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक भारत में अपनी सेवाएं शुरू करना चाहती थी। लेकिन स्टारलिंक की योजनाएं सरकार की चिंताओं को दूर करने में विफल रहीं। कंपनी डेटा भंडारण और स्थानांतरण के संबंध में निश्चित उत्तर नहीं दे पा रही थी। कंपनी ने शुरू में कहा था कि वह अपने वैश्विक समूह को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का पालन करेगी।   हालाँकि, भारत सरकार ने भारतीय नियमों के अनुपालन पर जोर दिया।  स्टारलिंक अब सरकार के अनुरोध के अनुसार भारत में डेटा स्टोर करने के लिए सहमत हो गया है। 

अगर स्टारलिंक को भारत में इंटरनेट सेवाओं के कारोबार में उतरने की अनुमति मिल जाती है तो यह वनवेब (सुनील मित्तल की भारती द्वारा समर्थित) और रिलायंस जियो की सैटकॉम शाखा के बाद जीएमपीसीएस लाइसेंस प्राप्त करने वाली तीसरी कंपनी बन जाएगी। जेफ बेजोस के नेतृत्व वाली अमेज़ॅन ने भी लाइसेंस के लिए आवेदन किया है, लेकिन अभी तक उसके आवेदन की समीक्षा नहीं हुई है।

 सैटकॉम सेवा प्रदाताओं के लिए स्वायत्त अंतरिक्ष नियामक, भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन और प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से अनुमोदन भी आवश्यक है। कंपनियों को बाद में दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा स्पेक्ट्रम आवंटन की प्रतीक्षा करनी होगी। सरकार उपग्रह सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम आवंटन पर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की सिफारिशों का इंतजार कर रही है। 

टॅग्स :एलन मस्कमुकेश अंबानीएयरटेलजियोमोदी सरकार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

विश्वएलन मस्क की चिंता और युद्ध की विभीषिका

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

कारोबारJIO और NHAI में करार, नेशनल हाईवे पर मोबाइल पर मिलेगा सेफ्टी अलर्ट, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, कोहरे वाले इलाकों और डायवर्जन की पहले मिलेगी चेतावनी

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई