ओडिशा के संबलपुर में ट्रेन से कुचलकर हाथी की मौत, इंजन की ट्रॉलियां पटरी से उतरीं

By भाषा | Published: December 21, 2020 01:24 PM2020-12-21T13:24:05+5:302020-12-21T13:24:05+5:30

Elephant died after being crushed by a train in Sambalpur, Odisha, engine trolleys derailed | ओडिशा के संबलपुर में ट्रेन से कुचलकर हाथी की मौत, इंजन की ट्रॉलियां पटरी से उतरीं

ओडिशा के संबलपुर में ट्रेन से कुचलकर हाथी की मौत, इंजन की ट्रॉलियां पटरी से उतरीं

भुवनेश्वर, 21 दिसंबर ओडिशा के संबलपुर जिले में सोमवार तड़के ट्रेन से कुचलकर एक हाथी की मौत हो गई, जिसके चलते ट्रेन के इंजन की अग्रिम ट्रॉलियां पटरी से उतर गईं। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि घटना में ट्रेन में सवार कोई यात्री हताहत नहीं हुआ।

पूर्वीय तटीय रेलवे (ईसीआर) के एक अधिकारी के अनुसार हाथियों के गलियारे से 50 किलोमीटर की रफ्तार से गुजर रही पुरी-सूरत एक्सप्रेस ने हाथीबाड़ी और मानेश्वर रेलवे स्टेशनों के बीच भवानीपाली गांव में देर रात करीब 2 बजकर 4 मिनट पर हाथी को टक्कर मार दी।

सूरत जाने वाली यह ट्रेन 1 बजकर 55 मिनट पर हाथीबाड़ी से रवाना हुई थी।

संबलपुर के संभागीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) प्रदीप कुमार घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

इसके बाद ट्रेन को वापस हाथीबाड़ी स्टेशन ले जाकर उसका इंजन बदला गया।

ईसीआर के अधिकारी ने कहा कि पुरी-सूरत एक्स्प्रेस सुबह करीब 7 बजकर 26 मिनट पर हाथीबाड़ी से रवाना हुई।

उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना से पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस और कोरापुट-भुवनेश्वर विशेष ट्रेन प्रभावित हुई हैं।

डीआरएम ने कहा कि मामले की जांच के लिये पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है।

इसके अलावा राज्य के वन विभाग की एक टीम ने भी यह पता लगाने के लिये जांच शुरू कर दी है कि हाथी की मौत किन परिस्थतियों में हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elephant died after being crushed by a train in Sambalpur, Odisha, engine trolleys derailed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे