लाइनमेन की करंट से मौत के बाद बिजली विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
By भाषा | Updated: June 2, 2021 17:01 IST2021-06-02T17:01:16+5:302021-06-02T17:01:16+5:30

लाइनमेन की करंट से मौत के बाद बिजली विभाग का अधिकारी गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर, दो जून उत्तर प्रदेश में एक लाइनमेन की करंट लगने से मौत के बाद बिजली महकमे के एक अधिकारी को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि लाइनमेन यहां एक गांव में बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गया था।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित के परिवार की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद बिजलीघर के उप स्टेशन हाउस अधिकारी विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।
चरथावल थाने के तहत आने वाले चोकडा गांव में जसवंत सिंह (50) नए ट्रांसफार्मर में लाइन जोड़ रहे थे तभी यह घटना हो गई जिसमें उनकी मौत हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।