Bihar ki Taja Khabar: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 जुलाई को होगा मतदान

By सुमित राय | Updated: June 15, 2020 15:37 IST2020-06-15T15:02:40+5:302020-06-15T15:37:08+5:30

बिहार विधान परिषद की 9 रिक्त सीटों के लिए चुनाव 6 जुलाई को होगा, जबकि 18 जून को इसके लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।

Elections for nine vacant seats in the Bihar Legislative Council will be held on July 6 | Bihar ki Taja Khabar: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 जुलाई को होगा मतदान

Bihar ki Taja Khabar: बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान, 6 जुलाई को होगा मतदान

Highlightsबिहार विधान परिषद की नौ सीटें खाली है, चुनाव आयोग ने जिस पर चुनाव का ऐलान किया है।चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधान परिषद की 9 सीटों पर 6 जुलाई मतदान कराए जाएंगे।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की नौ रिक्त सीटों के चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने बताया कि इन सीटों पर 6 जुलाई मतदान कराए जाएंगे।

चुनाव आयोग ने बताया कि बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए 18 जून को नोटिफिकेशन जारी होगा और नॉमिनेशन के लिए आखिरी तारीख 25 जून रखा गया है। चुनाव आयोग ने बताया कि 26 जून को नॉमिनेशन की जांज की जाएगी और नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 29 जून है।

चुनाव आयोग ने बताया कि 9 सीटों के लिए मतदान 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा, जबकि मतों की गिनती 6 जुलाई को ही शाम 5 बजे से की जाएगी।

बता दें कि बिहार में विधान परिषद की कुल 75 सीटें हैं, जिनमें 29 सीटें इस वक्त खाली हैं। इनमें अलग-अलग कैटेगरी में विधानसभा कोटे की कुल 9 सीटें खाली हो गई हैं, जबकि स्नातक और शिक्षक कोटे की चार-चार सीटें खाली हो गई हैं। इसके अलावा राज्यपाल कोटे की 12 सीटें खाली हुई हैं।

9 सीटों में किसको मिल सकती हैं कितनी सीटें

विधान परिषद की जिन 9 सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं, वो विधानसभा कोटे की हैं और एक सीट के लिए 25 विधायकों के समर्थन की जरूरत होती है। बिहार विधानसभा की बात करें तो अभी एनडीए के समर्थन वाली जेडीयू के 70, बीजेपी के 54 और एलजेपी के 2 विधायक हैं, जबकि विपक्षी दल आरजेडी के 79 और कांग्रेस के पास 26 विधायक हैं। सीपीआईएमएल के तीन, जीतनराम मांझी की पार्टी हम के पास 1 और ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के पास 1 विधायक है। इसके अलावा बिहार विधानसभा में निर्दलीय विधायकों की संख्या 5 है।

Web Title: Elections for nine vacant seats in the Bihar Legislative Council will be held on July 6

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे