चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर पहले ही चुनाव में खा गए गच्चा, बदलना पड़ रहा है उम्मीदवार

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2024 17:18 IST2024-10-21T17:18:34+5:302024-10-21T17:18:34+5:30

प्रशांत किशोर ने बड़े ही तामझाम के साथ यह ऐलान किया था कि तरारी विधानसभा सीट से सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह जन सुराज के उम्मीदवार होंगे। इस दौरान जनरल साहब भी लंबी चौडी बातें की थी। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि पीके ने जिस प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है, वह बिहार में चुनाव ही नहीं लड़ सकते हैं।

Election strategist Prashant Kishor has already been cheated in the elections, has to change the candidate | चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर पहले ही चुनाव में खा गए गच्चा, बदलना पड़ रहा है उम्मीदवार

चुनावी रणनीति कार प्रशांत किशोर पहले ही चुनाव में खा गए गच्चा, बदलना पड़ रहा है उम्मीदवार

पटना: चुनावी रणनीतिकार से बिहार की सियासत में अपनी धमक जमाने निकले प्रशांत किशोर को पहली बार के चुनाव में गच्चा खा गए हैं। दरअसल, उनकी पार्टी जन सुराज के लिए तरारी विधानसभा सीट के लिए घोषित उम्मीदवार के चुनाव लड़ने पर ही खतरा मंडराने लगा है। ऐसे में उनके सामने उम्मीदवार बदलने की नौबत आ गई है। प्रशांत किशोर ने बड़े ही तामझाम के साथ यह ऐलान किया था कि तरारी विधानसभा सीट से सेना के रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह जन सुराज के उम्मीदवार होंगे। 

इस दौरान जनरल साहब भी लंबी चौडी बातें की थी। लेकिन अब खुलासा हुआ है कि पीके ने जिस प्रत्याशी के नाम का ऐलान किया है, वह बिहार में चुनाव ही नहीं लड़ सकते हैं। बता दें कि श्रीकृष्ण सिंह राज्य के वोटर ही नहीं हैं। बिहार का वोटर नहीं होने के कारण रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल श्रीकृष्ण सिंह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। जिस वजह से पार्टी ने सोमवार को घोषणा की है कि वह तरारी में अपना उम्मीदवार में नया उम्मीदवार उतारेगी। 

अब इस सीट से प्रशांत किशोर मंगलवार को आरा में नए उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेंगे। जन सुराज पार्टी के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं है क्योंकि 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कहा था कि तरारी, बेलगांज, इमामगंज और रामगढ़ सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में वो बिहार की राजनीति में अपना छाप छोड़ेंगे। लेकिन चार सीट के उम्मीदवारों के चुनाव में ही पार्टी की तैयारी की पोल खुल गई और उन्हें पुराना नाम वापस लेकर अब नया नाम सामने रखना होगा।

Web Title: Election strategist Prashant Kishor has already been cheated in the elections, has to change the candidate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे