आंध्र प्रदेश विधान परिषद की दो शिक्षक सीटों पर 14 मार्च को चुनाव
By भाषा | Updated: March 13, 2021 19:56 IST2021-03-13T19:56:57+5:302021-03-13T19:56:57+5:30

आंध्र प्रदेश विधान परिषद की दो शिक्षक सीटों पर 14 मार्च को चुनाव
अमरावती, 13 मार्च आंध्र प्रदेश विधान परिषद की दो शिक्षक सीटों पर रविवार को चुनाव होंगे। इन दो सीटों के लिये 30 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कृष्णा-गुंटूर शिक्षक सीट से मौजूदा विधान पार्षद ए एस रामकृष्ण एक बार फिर किस्मत आजमा रहे हैं जबकि शेष उम्मीदवार पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं।
आंध्र प्रदेश के मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) ने रामकृष्ण की उम्मीदवारी का समर्थन किया है जबकि पूर्वी एवं पश्चिमी गोदावरी शिक्षक सीट पर उसने निर्दलीय उम्मीदवार चेरुकुरी सुभाष चंद्र बोस को समर्थन दिया है।
चुनाव मतगणना 17 मार्च होगी।
आंध्र प्रदेश की 58 सदस्यीय विधान परिषद में पांच शिक्षक सीटें हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।