Election Exit Poll Result 2024: लोकसभा चुनाव के सात चरणों के मतदान संपन्न होने के बाद इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने अपने एग्जिट पोल से पर्दा उठाना शुरू कर दिया है। इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया के एक्जिट पोल में सबसे पहले दक्षिण भारत के महत्वपूर्ण राज्य तमिलनाडु की बात की गई है।
बताया जा रहा है कि तमिलनाडु में सत्ताधारी डीएमके और उसके मुखिया एमके स्टालिन को कड़ा झटका लग सकता है क्योंकि सर्वेक्षण बता रहे हैं कि तमिलनाडु में एनडीए 22 फीसदी वोट झटकने में कामयाब हो सकती है। इसके साथ ही भाजपा की अगुवाई वाले इस गठबंधन के खाते में 2 से 4 सीटें भी आ सकती हैं।
समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार अगर इंडिया गठबंदन की बात करें, जिसमें राज्य का सत्ताधारी डीएमके भी शामिल है, उसे कुल 46 फीसदी वोट मिल सकते हैं। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन को राज्य में 33-37 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं। इसमें कांग्रेस को 13-15 तो डीएंके को 20-22 सीटें मिलने का अनुमान हैं। वहीं मुख्य क्षेत्रीय क्षत्रप एआईएडीएमके को भी 0-2 सीटें मिल सकती हैं। बता दें कि राज्य में लोकसभा की 39 सीटें हैं।
तमिलनाडु में इस बार के लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी की अगुवाई वाला एनडीए में बीजेपी के साथ पीएमके, टीएमसी (एम) और एएमएमके जैसी पार्टियां हैं। वहीं डीएमके की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक में कांग्रेस के साथ ही सीपीएम, वीसीके, एमडीएमके और केएमडीके हैं। इसके अलावा ॉएआईएडीएमके गठबंधन में डीएमडीके, एसडीपीआई और पीटीके शामिल हैं।