निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा, कोरोना महामारी पर विशेषज्ञों से परामर्श कर निकाय चुनाव पर होगा फैसला

By भाषा | Updated: July 27, 2021 23:02 IST2021-07-27T23:02:12+5:302021-07-27T23:02:12+5:30

Election Commission told the court, after consulting experts on the corona epidemic, the decision will be taken on the election of the civic body | निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा, कोरोना महामारी पर विशेषज्ञों से परामर्श कर निकाय चुनाव पर होगा फैसला

निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा, कोरोना महामारी पर विशेषज्ञों से परामर्श कर निकाय चुनाव पर होगा फैसला

जबलपुर (मप्र), 27 जुलाई निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय को बताया कि कोरोना महामारी पर विशेषज्ञों से परामर्श कर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव कराने पर निर्णय लिया जाएगा।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की तरफ से दायर याचिका की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव तथा न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह की युगलपीठ को निर्वाचन आयोग की तरफ से यह बताया गया है।

निर्वाचन आयोग के वकील सिद्धार्थ सेठ ने यह जानकारी दी है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, निर्वाचन आयोग ने अदालत से कहा कि नगरीय निकायों के चुनाव कराने का कोई भी निर्णय उचित एहतियाती उपाय सुनिश्चित करने और मतदाताओं को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के बाद ही लिया जाएगा।

सेठ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के जवाब के बाद युगलपीठ ने याचिका का निस्तारण कर दिया।

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की तरफ से दायर की गयी याचिका में दावा किया गया था कि मध्य प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना का डेल्टा स्वरूप फैल चुका है। भारतीय चिकित्सक संघ तथा विश्व स्वास्थ संगठन ने स्पस्ष्ट रूप से कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी है। तीसरी लहर अधिक खतरनाक रहने की आशंका है। इसके बावजूद निर्वाचन आयोग प्रदेश में नगरीय निकाय के चुनाव करवाने की तैयारी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission told the court, after consulting experts on the corona epidemic, the decision will be taken on the election of the civic body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे