हैदराबाद: भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है। रविवार को न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक ने संजय जैन, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी, तेलंगाना और महेश भागवत, नोडल (व्यय) के साथ हैदराबाद में तेलंगाना विधान सभा के लिए चल रहे आम चुनाव में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनुमुला रेवंत रेड्डी से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई देते हुए गुलदस्ता भेंट किया।
चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए तेलंगाना डीजीपी अंजनी कुमार को किया सस्पेंड
By रुस्तम राणा | Updated: December 3, 2023 17:57 IST