चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में दक्षिणी क्षेत्र के आईजी के तबादले का आदेश दिया
By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:54 IST2021-03-17T21:54:57+5:302021-03-17T21:54:57+5:30

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु में दक्षिणी क्षेत्र के आईजी के तबादले का आदेश दिया
नयी दिल्ली, 17 मार्च चुनाव आयोग ने बुधवार को तमिलनाडु के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी),दक्षिणी क्षेत्र एस मुरूगन का तबादला तत्काल प्रभाव से ऐसे पद पर करने का आदेश दिया, जो चुनाव कार्य से संबद्ध नहीं हो।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयोग ने राज्य सरकार से आईजी, दक्षिणी क्षेत्र के पद पर मुरूगन की जगह नियुक्ति के लिए अधिकारियों की सूची भेजने को भी कहा है।
आयोग ने विशेष पुलिस पर्यवेक्षक से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में कई सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) के तबादले का भी आदेश दिया है।
राज्य में एक ही चरण में छह अप्रैल को विधानसभा चुनाव होने हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।