दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज दोपहर किया जाएगा ऐलान, फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता चुनाव

By रामदीप मिश्रा | Published: January 6, 2020 12:46 PM2020-01-06T12:46:50+5:302020-01-06T13:05:09+5:30

दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) अभी सत्ता पर काबिज है। उसने पिछले चुनाव में 67 सीटों पर विजय हासिल की थी। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं।

Election Commission of India to announce schedule of Delhi Elections at 3.30 pm today | दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज दोपहर किया जाएगा ऐलान, फरवरी के पहले सप्ताह में हो सकता चुनाव

File Photo

Highlightsभारत का चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान करने जा रहा है। आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

भारत का चुनाव आयोग आज दोपहर 3.30 बजे दिल्ली विधानसभा चुनावों का ऐलान करने जा रहा है। आयोग की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा। तारीखों के ऐलान के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लागू हो जाएगी। कहा जा रहा है कि चुनाव आयोग फरवरी के पहले हफ्ते में चुनाव करा सकता है।

बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री की पार्टी आम आदमी पार्टी (आप) अभी सत्ता पर काबिज है। उसने पिछले चुनाव में 67 सीटों पर विजय हासिल की थी। दिल्ली विधानसभा में 70 सीटें हैं। यहां मुख्य तीन पार्टियां चुनावी मैदान हैं, जिसमें आप, बीजेपी और कांग्रस शामिल है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था, जबकि बीजेपी तीन सीटें ही हासिल कर सकी थी। 


इधर, कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख सुभाष चोपड़ा ऐलान कर चुके हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले लड़ेगी और जीतेगी। कहा जा रहा था कि दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन हो सकता है। पिछले साल लोकसभा चुनाव में गठबंधन के लिए दोनों पार्टियों में लंबी बातचीत हुई थी, हालांकि सीटों के तालमेल पर बात नहीं बन पाई।

वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह चुके हैं कि राजधानी में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा पत्र 15 से 20 जनवरी के बीच जारी किया जाएगा। 

 

Web Title: Election Commission of India to announce schedule of Delhi Elections at 3.30 pm today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे