चुनाव आयोग ने सुषमा, जेटली पर कथित टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता उदयनिधि को नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: April 6, 2021 22:47 IST2021-04-06T22:47:11+5:302021-04-06T22:47:11+5:30

Election Commission issued notice to DMK leader Udayanidhi for alleged remarks on Sushma, Jaitley | चुनाव आयोग ने सुषमा, जेटली पर कथित टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता उदयनिधि को नोटिस जारी किया

चुनाव आयोग ने सुषमा, जेटली पर कथित टिप्पणी को लेकर द्रमुक नेता उदयनिधि को नोटिस जारी किया

नयी दिल्ली, छह अप्रैल चुनाव आयोग ने भाजपा के दिवंगत नेताओं अरूण जेटली और सुषमा स्वराज के संबंध में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर मंगलवार को द्रमुक नेता उदयनिधि स्टालिन को नोटिस जारी किया।

उदयनिधि ने कथित तौर पर कहा था कि सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की की मृत्यु हो गई क्योंकि वे ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव को सहन नहीं कर पा रहे थे।’’

चुनाव आयोग ने उदयनिधि को बुधवार शाम पांच बजे से पहले नोटिस का जवाब देने को कहा है। इसके साथ ही आयोग ने कहा कि यदि वह उस समय तक जवाब नहीं देते हैं तो आयोग इस पर कोई फैसला करेगा।

नोटिस में कहा गया है कि आयोग को दो अप्रैल को भाजपा से एक शिकायत मिली थी, जिसमें कहा गया है कि 31 मार्च को एक राजनीतिक सभा को संबोधित करते हुए उदयनिधि स्टालिन ने आपत्तिजनक बयान दिया था।

आयोग ने कहा कि उसका मानना है कि द्रमुक नेता के भाषण की सामग्री आदर्श आचार संहिता के प्रावधान का उल्लंघन करती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission issued notice to DMK leader Udayanidhi for alleged remarks on Sushma, Jaitley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे