चुनाव आयोग को पंजाब लोक कांग्रेस के पंजीकरण के लिए आवदेन मिला : सूत्र

By भाषा | Updated: November 15, 2021 16:24 IST2021-11-15T16:24:29+5:302021-11-15T16:24:29+5:30

Election Commission has received application for registration of Punjab Lok Congress: Sources | चुनाव आयोग को पंजाब लोक कांग्रेस के पंजीकरण के लिए आवदेन मिला : सूत्र

चुनाव आयोग को पंजाब लोक कांग्रेस के पंजीकरण के लिए आवदेन मिला : सूत्र

नयी दिल्ली, 15 नवंबर चुनाव आयोग को एक संगठन से उसे पंजाब लोक कांग्रेस नाम की राजनीतिक पार्टी के नाम से पंजीकृत करने के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है। सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पंजाब के मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह के इस्तीफा देने और इस नाम से एक राजनीतिक पार्टी गठित करने की उनकी घोषणा के कुछ दिनों बाद यह घटनाक्रम हुआ है।

चुनाव आयोग के एक सूत्र ने बताया, ‘‘जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 29 ए के तहत एक राजनीतिक दल के पंजीकरण के लिए एक संगठन से चुनाव आयोग को एक आवेदन प्राप्त हुआ है। यह संगठन, पंजाब लोक कांग्रेस के नाम से राजनीतिक दल के रूप में अपना पंजीकरण कराना चाहता है।’’

सूत्र ने बताया कि आवेदन, प्रक्रिया में है।

इस महीने की शुरूआत में अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाद्रा पर उन्हें मुख्यमंत्री पद से अपदस्थ करने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission has received application for registration of Punjab Lok Congress: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे