उझानी में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जलकर मौत
By भाषा | Updated: December 16, 2020 11:20 IST2020-12-16T11:20:42+5:302020-12-16T11:20:42+5:30

उझानी में अकेले रह रहे बुजुर्ग दंपति की संदिग्ध परिस्थितियों में घर में जलकर मौत
बदायूं (उप्र) 16 दिसंबर उझानी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार देर रात एक बुजुर्ग दंपति की आग में जलकर मौत हो गई। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि गांव संजरपुर निवासी 60 वर्षीय राजेंद्र और उनकी 55 वर्षीय पत्नी राजवती गांव में अकेले रहते थे। उनके चार बेटे हैं, जो दिल्ली में नौकरी करते हैं।
मंगलवार रात दंपति अपने घर में थे और देर रात उनकी चीखें सुनने के बाद पड़ोस के लोग दौड़कर उनके घर पहुंचे। जहां एक कमरे में दंपति झुलसे पड़े थे। पड़ोसी दंपति को अस्पताल पहुंचाने की तैयारी ही कर रहे थे कि उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है। दंपति के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। दंपति के चार बेटे हैं, जो दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं ।
मामले की जांच जारी है और जांच के बाद जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर ही दंपति की मौत की गुत्थी सुलझ सकेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।