लाइव न्यूज़ :

एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर हमला, बोले- "बाल ठाकरे और पीएम मोदी के नाम पर वोट लेकर उन्होंने 'धोखा' दिया है"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: July 14, 2023 14:06 IST

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में कहा कि उद्धव ठाकरे ने वोट की खातिर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल किया और फिर धोखा दे दिया।

Open in App
ठळक मुद्देएकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे ने पर लगाया वोट की खातिर धोखा देने का आरोप शिंदे ने कहा कि बाल ठाकरे और पीएम मोदी के नाम पर वोट मांगकर उन्होंने छल किया हैउद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री बनने के स्वार्थ में शिवसेना-भाजपा के दशकों पुराने गठबंधन को तोड़ दिया

ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया और एमवीए सरकार में मुख्यमंत्री रहे उद्धव ठाकरे पर बेहद तीखा हमला बोला है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में शुक्रवार को कहा कि उद्धव ठाकरे ने वोट की खातिर शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का इस्तेमाल किया और उसके बाद चुनाव में भाजपा-शिवसेना गठंबधन को जीत मिली तो मुख्यमंत्री बनने के अपने स्वार्थ की खातिर उन्होंने दशकों से महाराष्ट्र में चले आ रहे शिवसेना-भाजपा के स्वाभाविक गठबंधन को तोड़ दिया।

सीएम शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर यह आरोप अजीत पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के मौजूदा शिवसेना-भाजपा सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के मद्देनजर राज्यव्यापी दौरे पर ठाणे में कही। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने (उद्धव ठाकरे) चुनाव के समय बाला साहेब ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर हाथ में ली थी और उनके नाम पर जनता से वोट मांग रहे थे। लेकिन गद्दी की खातिर उन्होंने कांग्रेस के साथ हाथ मिला लिया। उन्होंने न केवल महाराष्ट्र की जनता बल्कि बाला साहेब ठाकरे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा दिया है।"

सीए शिंदे ने सभा में जुटी भीड़ से पूछा, "क्या उन्होंने चुनाव के बाद बाला साहेब और पीएम मोदी के नाम पर वोट देने वाले मतदाताओं को नहीं छोड़ दिया, क्या उन्होंने सत्ता की गद्दी पाने के लिए महाराष्ट्र की जनता से मिले जनादेश के साथ धोखा नहीं किया। अब आप ही बताए कि असली गद्दार कौन हैं?"

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "उद्वव ठाकरे ने उस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धोखा दिया है, जिन्होंने जम्मू-कश्मीर में आजादी के बाद से चली आ रही धारा 370 को खत्म किया और धारा 370 का खत्म होना शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे का सपना था। मैं पूछता हूं कि आखिर उन्होंने कैसे उस प्रधानमंत्री को धोखा दे दिया, जिसने अपने साहस और बल पर बाल ठाकरे के सपनों को पूरा किया हो।"

इसके साथ ही मुख्यमंत्री शिंदे ने ठाकरे पर परोक्ष हमला करते हुए कहा, "सूबे में बहुत से ऐसे लोग हैं, जो उनकी सरकार की जतता के बीच पहुंच को पचा नहीं पा रहे हैं। मेरा उनके आधिकारिक निवास स्थान 'वर्षा' महाराष्टर की जनता के लिए हमेशा खुला रहता है, जबकि उनके शासनकाल में ऐसा नहीं था। मुख्यमंत्री आवास पर उन दिनों केवल कुछ लोगों को दाखिल होने की इजाजत थी।"

शिंदे ने कहा कि जब हमने उनका (उद्धव ठाकरे) का साथ छोड़ा और शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार बनाई, भाजाप ने हमेशा शिवसेना के साथ अपने गठबंधन धर्म का निर्वहन किया  है। उन्होंने कहा कि भाजपा साल 2017 के चुनावों में हुई जीत के बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) की सत्ता पर अपना दावा पेश कर सकती थी, लेकिन उस वक्त भी उसने शिवसेना के साथ गठबंधन समझौते का सम्मान करते हुए उसे बीएमसी पर शासन करने की इजाजत दी थी।

मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, ''उस वक्त साल 2017 में तो भाजपा के पास पर्याप्त संख्या थी, लेकिन देवेन्द्र फड़नवीस ने बड़ा दिल दिखाया और शिवसेना को बीएमसी पर दावा करने की इजाजत दी लेकिन दुख होता है कि आज वे (उद्धव ठाकरे गुट) देवेंद्र फड़नवीस को गाली दे रहे हैं।''

अपने भाषण के अंत में शिंदे ने उद्धव ठाकरे सरकार का जिक्र करते हुए कहा, "एमवीए की पिछली सरकार के ढाई सालों में कोई निर्णय नहीं लिया गया। उसके बाद शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार ने विकास कार्यों की गति तेज की है और उसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए अब हमारे साथ अजित पवार भी आ गये हैं।"  (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

टॅग्स :एकनाथ शिंदेउद्धव ठाकरेबाल ठाकरेशिव सेनाBJPनरेंद्र मोदीकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट