जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क दुर्घटना में आठ प्रवासी मजदूर घायल

By भाषा | Updated: May 30, 2021 16:43 IST2021-05-30T16:43:52+5:302021-05-30T16:43:52+5:30

Eight migrant laborers injured in road accident in Jammu and Kashmir's Ramban | जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क दुर्घटना में आठ प्रवासी मजदूर घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन में सड़क दुर्घटना में आठ प्रवासी मजदूर घायल

बनिहाल/जम्मू, 30 मई जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवासी मजदूरों से भरा एक वाहन पलट गया, जिसमें आठ मजदूर घायल हो गए।

इस दुर्घटना में घायल हुए सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यात्रियों से भरी हुई एक बस लखनपुर से बडगाम जिले की ओर जा रही थी। पचपन सीट की क्षमता वाली बस में 20 महिलाओं और 27 बच्चों समेत कुल 82 लोग सवार थे।

राजमार्ग पर खूनी नाला के पास पहुंचने पर बस के चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण बस पलट गयी। इस दुर्घटना में आठ लोग घायल हुए हैं। इस हादसे में घायल हुए एक लड़के को अपना एक हाथ गंवाना पड़ा।

पुलिस, सेना और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर रामबन के जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद छह लोगों को विशेष इलाज के लिए जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया।

पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के बाद फरार बस चालक की तलाश में जुटी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight migrant laborers injured in road accident in Jammu and Kashmir's Ramban

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे