जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ के आठ तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 21:07 IST2021-12-11T21:07:51+5:302021-12-11T21:07:51+5:30

Eight drug traffickers arrested from different places in Jammu and Kashmir | जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ के आठ तस्कर गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में अलग-अलग स्थानों से मादक पदार्थ के आठ तस्कर गिरफ्तार

बनिहाल/जम्मू, 11 दिसंबर जम्मू कश्मीर के रामबन, उधमपुर और कठुआ जिलों में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार को तलाशी के दौरान मादक पदार्थ के आठ कथित तस्करों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से नशीला पदार्थ जब्त किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि डोडा के तीन निवासियों को गिरफ्तार किया गया है। रामबन जिले के नाशेरी में वाहनों की तलाशी के दौरान उनके पास से 10 ग्राम की हीरोइन जब्त की गयी।

उन्होंने बताया कि पंजाब के दो निवासियों को भी पकड़ा गया है और उनके पास से 15 किग्रा नशीला पदार्थ बरामद किया गया। उन्हें उस समय पकड़ा गया जब वे एक निजी कार से कश्मीर से जम्मू जा रहे थे।

उधमपुर जिले के ओमारा मोड़ पर मादक पदार्थ के एक अन्य तस्कर को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से पांच ग्राम हीरोइन जब्त की गयी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कठुआ जिले में हीरानगर के चान मोर्रियां इलाके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से 200 ग्राम चरस बरामद की गयी।

सभी आरोपियों पर स्वापक औषधिक एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight drug traffickers arrested from different places in Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे