सड़क पर भीख मांगने और सामान बेचने वाले आठ बच्चों को बचाय गया: डीसीपीसीआर

By भाषा | Updated: October 4, 2021 23:37 IST2021-10-04T23:37:01+5:302021-10-04T23:37:01+5:30

Eight children begging and selling goods on the street were rescued: DCPCR | सड़क पर भीख मांगने और सामान बेचने वाले आठ बच्चों को बचाय गया: डीसीपीसीआर

सड़क पर भीख मांगने और सामान बेचने वाले आठ बच्चों को बचाय गया: डीसीपीसीआर

नयी दिल्ली, चार अक्टूबर दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) ने कहा है कि सड़क पर भीख मांगने और सामान बेचने वाली पांच लड़कियों सहित आठ बच्चों को भीकाजी कामा प्लेस से बचाया गया।

डीसीपीसीआर ने एक बयान में कहा कि दिल्ली पुलिस (दक्षिण), जिला बाल संरक्षण इकाई - तृतीय (दक्षिण), चाइल्डलाइन (नई दिल्ली) और डीसीपीसीआर के प्रतिनिधियों के सहयोग से बचाव अभियान का नेतृत्व वसंत विहार के एसडीएम नितिन शाक्या ने किया।

यह अभियान 24 सितंबर को स्वतंत्रता सेनानी मैडम भीकाजी कामा की 160वीं जयंती के मौके पर चलाया गया था।

बयान में कहा गया है कि बच्चों की उम्र छह से 17 साल के बीच है, जबकि एक की उम्र डेढ़ साल है। इसमें कहा गया है कि उन्हें चिकित्सा देखभाल प्रदान की गई और उनकी कोविड-19 जांच एसडीएम वसंत विहार के कार्यालय में की गई।

डीसीपीसीआर के अध्यक्ष अनुराग कुंडू ने कहा, ‘‘हमें एक ऐसा समाज बनाने की दिशा में काम करना चाहिए जहां हर बच्चे के भविष्य की रक्षा हो।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight children begging and selling goods on the street were rescued: DCPCR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे