लाइव न्यूज़ :

Eid ul-Fitr Mubarak 2025: क्या सीएम नीतीश कुमार ने लालू यादव ऑफर को कबूल किया?, राजद प्रमुख के घर पहुंचे जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस

By एस पी सिन्हा | Updated: March 31, 2025 15:28 IST

Eid ul-Fitr Mubarak 2025: गुलाम गौस के लालू यादव से की गई मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि सोमवार को भाजपा के चुनावी चाणक्य यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनडीए नेताओं को जीत का मंत्र देकर दिल्ली लौटे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देअमित शाह ने चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया था।आज ही जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस लालू यादव के घर पहुंच गए। जदयू नेता ने इस मुलाकात की वजह भी बताई है।

 

 

 

Eid ul-Fitr Mubarak 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ईद के दौरान सियासी हलचल तेज हो गई। ईद के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी मुस्लिम नेता एवं जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करके सियासी पारे को चढ़ा दिया है। ऐसे में सियासी गलियारों में यह चर्चा हो रही है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव के ऑफर को कबूल कर लिया है और अपने करीबी गुलाम गौस के जरिए राबड़ी आवास में 'कबूलनामा' भिजवाया है। दरअसल, ईद के दिन गुलाम गौस सुबह-सुबह राबड़ी आवास पहुंच गए। लालू यादव से उन्होंने मुलाकात की।

जिसके बाद सियासी गलियारों में कयास लगाने शुरू हो गए। जदयू नेता ने इस मुलाकात की वजह भी बताई है। इस बीच सियासी जानकारों का कहना है कि जिस तरह से रमजान महीने में वक्फ बिल को लेकर सियासत हुई, उसने नीतीश कुमार को विचलित कर दिया है। वक्फ बिल को लेकर प्रदेश के मुसलमान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से काफी नाराज दिखे।

मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी तक का बायकॉट कर दिया था। वहीं लालू यादव ने इस मुद्दे पर खुलकर मुसलमानों का समर्थन किया। इससे उनकी पार्टी पर मुसलमानों का भरोसा बढ़ता हुआ दिख रहा है। चुनावी साल में मुसलमानों की यह नाराजगी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गेम बिगाड़ सकती है।

इसके अलावा औरंगजेब, हिंदू राष्ट्र, बाबा बागेश्वर, होली और जुमे की नमाज जैसे मुद्दों पर भाजपा नेताओं के बयानों से जदयू असहज है। जदयू को डर है कि भाजपा नेताओं के इन बयानों से नीतीश कुमार की धर्मनिरपेक्ष छवि खराब हो सकती है। हालांकि चुनावी साल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से मुसलमानों को अपने साथ लाने की पूरी कोशिश की जा रही है।

ईद के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से पहले ईद की शुभकामनाएं संदेश जारी किया। इतना ही नहीं पटना के गांधी मैदान में नमाजियों के साथ नजर आए। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मुस्लिम नेता राजद अध्यक्ष लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंच गए। जिसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

गुलाम गौस के द्वारा लालू यादव से मुलाकात किए जाने पर अलग-अलग मायने निकाले जाने लगे हैं। हालांकि, राबड़ी आवास से बाहर निकलने पर गुलाम गौस ने कहा कि त्योहार में आपसी मुलाकात का दौर शुरू से चलता रहा है। ईद हो या होली या दशहरा। इस दिन आपस में मुलाकात होते ही हैं और मिल-जुलकर ही त्योहार हम लोग मनाते हैं।

रमजान मोहब्बत और आपसी भाईचारे का त्योहार है। उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन से ही सब राजनीति में आए हैं। लोहिया कहते थे राजनीति में मतभेद भले ही हो पर मनभेद नहीं होना चाहिए। उन्होंने इसे व्यक्तिगत मुलाकात बताते हुए मीडिया से इसे राजनीतिक एंगल ना देने की गुजारिश की।

उल्लेखनीय है कि गुलाम गौस के लालू यादव से की गई मुलाकात को इसलिए अहम माना जा रहा है, क्योंकि सोमवार को भाजपा के चुनावी चाणक्य यानी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एनडीए नेताओं को जीत का मंत्र देकर दिल्ली लौटे हैं। अमित शाह ने एनडीए नेताओं को एकजुट होकर चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश दिया था और आज ही जदयू विधान पार्षद गुलाम गौस लालू यादव के घर पहुंच गए।

टॅग्स :ईदबिहारपटनालालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारतBihar: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने विपक्षी दल राजद को लिया निशाने पर, कहा- बालू माफिया की छाती पर बुलडोजर चलाया जाएगा

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट