एगरा ब्लास्ट मामला: अवैध पटाखा कारखाने में ब्लास्ट मामले में एगरा थाने पर एक्शन, थाना प्रभारी निरीक्षक का हुआ तबादला

By अंजली चौहान | Published: May 19, 2023 04:52 PM2023-05-19T16:52:32+5:302023-05-19T17:31:06+5:30

एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे एक फैक्ट्री में जोरदार धमाका होने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई।

Egra blast case Action at Egra police station in blast case in illegal firecracker factory station in-charge inspector transferred | एगरा ब्लास्ट मामला: अवैध पटाखा कारखाने में ब्लास्ट मामले में एगरा थाने पर एक्शन, थाना प्रभारी निरीक्षक का हुआ तबादला

फाइल फोटो

Highlightsएगरा बम विस्फोट मामले में एगरा थाना क्षेत्र प्रभारी का तबादला अवैध पटाखा फैक्टरी में धमाके के कारण 10 लोगों की मौत मरने वालों में आरोपी फैक्ट्री मालिक भी शामिल

एगरा: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर के एगरा थाना क्षेत्र स्थित एक अवैध पटाखा कारखाने में धमाके के कारण बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में करीब नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

मामला सामने आने के बाद इसकी जांच सीआईडी समेत मानवाधिकार आयोग कर रही है। इस बीच खबर है कि एगरा पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक मौसम चक्रवर्ती का तबादला हो गया है।

मौसम चक्रवर्ती की जगह स्वपन गोस्वामी को थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। 

दरअसल, 16 मई को पूर्वी दिनीपुर जिले के खादिकुल गांव में उसके पटाखा कारखाने में हुए बड़े विस्फोट के दौरान कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका अभी भी इलाज चल रहा है।

वहीं, हादसे में 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में अधिकारियों ने जांच में पाया कि कृष्णपाड़ा बाग उर्फ ​​भानु बाग अवैध पटाखा फैक्ट्री का मालिक है जो कि हादसे में खुद भी बुरी तरह से झुलस गया था।

हादसे में घायल होने के कारण ​​भानु बाग का कटक के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन शुक्रवार 19 मई को डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाग की मौत के साथ ही हादसे में मरने वालों की संख्या 10 पहुंच गई है, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। 

मालूम हो कि बीते गुरुवार को मानवाधिकार की टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालातों का जायजा लिया।

इस दौरान मानवाधिकार आयोग के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी कि अभी घटना की प्रारंभिक जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद इसकी एक विस्तृत रिपोर्ट दो से तीन दिनों के भीतर आयोग को सौंपी जाएगी। 

बता दें कि सीआईडी ने विस्फोट के सिलसिले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों में कृष्णापाड़ा बाग उर्फ ​​भानु बाग भी शामिल था जिसकी अब मौत हो चुकी है।

जानकारी के अनुसार, भानु बाग एक स्थानीय टीएमसी नेता है और 2013-18 से पंचायत सदस्य था। उसे ममता बनर्जी से सुरक्षा मिली हुई है।

पुलिस के मुताबिक, फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी और मालिक को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और चार्जशीट दायर की गई थी।

Web Title: Egra blast case Action at Egra police station in blast case in illegal firecracker factory station in-charge inspector transferred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे