ईडीएमसी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीए पर 50,000 रूपये का जुर्माना लगाया

By भाषा | Updated: November 9, 2021 23:13 IST2021-11-09T23:13:39+5:302021-11-09T23:13:39+5:30

EDMC fines DDA Rs 50,000 for violating environmental norms | ईडीएमसी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीए पर 50,000 रूपये का जुर्माना लगाया

ईडीएमसी ने पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर डीडीए पर 50,000 रूपये का जुर्माना लगाया

नयी दिल्ली, नौ नवंबर पूर्वी दिल्ली नगर निगम (ईडीएमसी) ने कोंडली के कागज बाजार में मलबा डालकर पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर मंगलवार को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर 50,000 रुपये का जुर्माना लगा दिया।

नगर निगम के एक आधिकारिक आदेश के अनुसार ताज एंक्लेव गीता कॉलोनी के सामने डीडीए के अधिशासी अभियंता (ईडी-12) को नौ नवंबर को कोंडली के कागज बाजार में मलबा डालते हुए पाया गया।

आदेश में कहा गया है कि इससे पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और यह राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेश का उल्लंघन भी है।

अधिशासी अभियंता डीडीए (ईडी-12) को जारी आदेश में कहा गया है, ‘‘एनजीटी के आदेश के अनुसार आपको प्रदूषण फैलाने पर 50,000 रुपये की क्षतिपूर्ति का निर्देश दिया जाता है जिसका भुगतान तीन दिनों में पूर्वी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त के नाम से चेक/ड्राफ्ट जारी कर किया जाए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EDMC fines DDA Rs 50,000 for violating environmental norms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे