एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: July 12, 2021 22:58 IST2021-07-12T22:58:34+5:302021-07-12T22:58:34+5:30

Editors Guild demands strict action against officer who assaulted journalist | एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

एडिटर्स गिल्ड ने पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की

नयी दिल्ली, 12 जुलाई एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया (ईजीआई) ने उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पिछले सप्ताह एक पत्रकार पर हमला करने के लिए राज्य सरकार के एक अधिकारी के खिलाफ ‘‘कड़ी कार्रवाई’’ की सोमवार को मांग की।

गिल्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश में स्वतंत्र पत्रकारिता के माहौल में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।’’ उसने कहा कि वह पत्रकारों और मीडिया के संबंध में मनमानी के रवैए को लेकर ‘‘बहुत परेशान’’ है।

बयान में कहा गया है कि मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने 10 जुलाई को उन्नाव में कृष्ण तिवारी के साथ मारपीट की थी, जब पत्रकार ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान को कवर कर रहे थे।

बाद में अधिकारी ने घटना के लिए पत्रकार से माफी मांगी।

एडिटर्स गिल्ड ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में स्थानीय पत्रकार कृष्ण तिवारी को दिव्यांशु पटेल (सीडीओ) और कथित तौर पर कुछ भाजपा कार्यकर्ता पीटते दिख रहे हैं।’’

गिल्ड ने इस घटना को "बेहद निंदनीय और कार्रवाई योग्य" करार दिया और कहा कि भले ही सीडीओ ने पत्रकारों से माफी मांग ली है, लेकिन प्रशासन का मनमाना रवैया मीडिया के लोकतांत्रिक अधिकारों को नुकसान पहुंचा रहा है। यह तब और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाता है जब राज्य में अगले साल चुनाव होने हैं।

ईजीआई ने मांग की कि अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और राज्य में स्वतंत्र पत्रकारिता के माहौल में सुधार के लिए ठोस कदम उठाए जाएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Editors Guild demands strict action against officer who assaulted journalist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे