लाइव न्यूज़ :

ईडी का हेमंत सोरेन को समन झामुमो सरकार को हटाने की साजिश, झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा- डरने वाले नहीं डटकर मुकाबला होगा

By अनिल शर्मा | Updated: November 17, 2022 07:52 IST

बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिशकर्ता राज्य में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने पर तुले हुए हैं क्योंकि ''वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।''

Open in App
ठळक मुद्देईडी समन को लेकर बन्ना गुप्ता ने कहा कि वह ईडी कार्यालय जाएंगे और हर संभव तरीके से सहयोग करेंगे।बन्ना गुप्ता ने कहा कि जिस तरह से सरकार को हटाने की साजिश की जा रही है, हम उससे डरने वाले नहीं हैं। 

रांची: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय का समन सरकार को बाहर करने की साजिश है। रांची में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए गुप्ता ने कहा, "यह सरकार संविधान में विश्वास करती है। ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को तलब किया है और वह ईडी कार्यालय जाएंगे। वह ईडी को हर संभव तरीके से सहयोग करेंगे। बन्ना गुप्ता ने कहा कि ''जिस तरह से सरकार को हटाने की साजिश की जा रही है, हम उससे डरने वाले नहीं हैं। डटकर मुकाबला किया जाएगा।" 

इससे पहले बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि साजिशकर्ता राज्य में मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकने पर तुले हुए हैं क्योंकि ''वे जानते हैं कि हम आदिवासियों को इतना मजबूत करेंगे कि बाहर से आने वालों को बाहर कर दिया जाएगा।''

उन्होंने आगे लोगों से यह तय करने के लिए कहा कि क्या षड्यंत्रकारियों को राज्य या आदिवासियों पर शासन करना चाहिए क्योंकि उन्होंने चेतावनी जारी की कि वह एक-एक करके सभी षड्यंत्रकारियों से निपटेंगे। वह भारतीय जनता पार्टी के नेता और गांधी के पूर्व विधायक जय प्रकाश वर्मा के झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल होने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। 

रांची में यहां पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 20 साल तक राज्य ऐसे लोगों के हाथ में रहा जिन्होंने जनता के विकास की परवाह नहीं की और अपना हक मांगने वालों पर लाठीचार्ज किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि "राज्य की कमान संभालते ही हमें COVID-19 महामारी, सूखा और अन्य जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन हमने सभी चुनौतियों का सामना किया। हमारी सरकार ने 1,932 लोगों को खतियान देने और लोगों को राज्य में ओबीसी आरक्षण देने का काम किया। इस राज्य का विकास वही कर सकता है जो यहां के लोगों की बुनियादी भावनाओं को समझता है।'

सोरेन का बयान अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय की जांच से पहले आया है। सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने पूछताछ की तारीख 17 नवंबर के बजाय 16 नवंबर करने के झारखंड के सीएम सोरेन के अनुरोध को खारिज कर दिया था, जो पहले एजेंसी के दूसरे समन में तय किया गया था। मुख्यमंत्री को पहले केंद्रीय एजेंसी द्वारा 3 नवंबर को तलब किया गया था, हालांकि उन्होंने एक आधिकारिक व्यस्तता का हवाला देते हुए पेश नहीं हुए थे। वे उस दिन छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आयोजित एक आदिवासी उत्सव में शामिल हुए थे। तब उन्होंने ईडी को चुनौती दी थी कि पूछताछ के लिए समन भेजने के बजाय उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

टॅग्स :झारखंडहेमंत सोरेनप्रवर्तन निदेशालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतबिहार के बाद क्या झारखंड में भी बनेगी एनडीए सरकार, भाजपा-झामुमो के बीच खिचड़ी पकने की चर्चा से बढ़ा सियासी पारा

क्रिकेटटीम इंडिया से बाहर, 10 चौका, 8 छक्का, 50 गेंद और नाबाद 113 रन?, त्रिपुरा बॉलर पर टूटे इशान किशन

भारतUP: कई शहरों में जमीन बेचना ओपी श्रीवास्तव पर भारी पड़ा, ईडी ने की कार्रवाई

क्राइम अलर्टपत्नी आरती कुमारी, बेटी रूही कुमारी और बेटे विराज कुमार का गला घोंटा, फिर खुद वीरेंद्र मांझी ने फंदे से लटककर दी जान

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई