ईडी ने धन शोधन मामले में राजद सांसद की 13.34 करोड़ रुपये की एफडी रसीदें जब्त कीं

By भाषा | Published: September 2, 2021 07:56 PM2021-09-02T19:56:42+5:302021-09-02T19:56:42+5:30

ED seizes FD receipts of RJD MP worth Rs 13.34 crore in money laundering case | ईडी ने धन शोधन मामले में राजद सांसद की 13.34 करोड़ रुपये की एफडी रसीदें जब्त कीं

ईडी ने धन शोधन मामले में राजद सांसद की 13.34 करोड़ रुपये की एफडी रसीदें जब्त कीं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने कथित उर्वरक घोटाले और 685 करोड़ रुपये की रिश्वत के भुगतान से जुड़े धन शोधन मामले में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र धारी सिंह की 13.34 करोड़ रुपये कीमत की सावधि जमा (एफडी) रसीदें कुर्क की हैं। ईडी ने इस मामले में 61 वर्षीय सांसद को जून में गिरफ्तार किया था जो दुबई की एक कंपनी ज्योति ट्रेडिंग कॉरपोरेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भी हैं और वह फिलहाल जमानत पर हैं। ज्योति ट्रेडिंग मामले में शामिल एक फर्म है। ईडी ने एक बयान में कहा, '' यू एस अवस्थी (इफको के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ) एवं अन्य के खिलाफ जारी जांच में धन शोधन रोकथाम के अंतर्गत 31 अगस्त को राज्यसभा सदस्य अमरेंद्र सिंह धारी से जुड़ी 13.34 करोड़ रुपये कीमत की सावधि जमा रसीदें कुर्क की हैं।'' एजेंसी ने आरोप लगाया कि सांसद को अपराध से जुड़ी राशि नकद के रूप में दी गई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes FD receipts of RJD MP worth Rs 13.34 crore in money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे