ईडी ने दो पोंजी मामलों की जांच के सिलसिले में 155 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

By भाषा | Updated: April 20, 2021 23:06 IST2021-04-20T23:06:54+5:302021-04-20T23:06:54+5:30

ED seizes assets worth Rs 155 crore in connection with investigation of two Ponzi cases | ईडी ने दो पोंजी मामलों की जांच के सिलसिले में 155 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

ईडी ने दो पोंजी मामलों की जांच के सिलसिले में 155 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि उसने पश्चिम बंगाल के रोज वैली सहित दो कंपनी समूहों तथा उनके प्रवर्तकों के खिलाफ अपनी धनशोधन जांच के सिलसिले में 155 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त की है।

यह जांच पोंजी योजनाओं के माध्यम से लोगों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करने से जुड़ी है।

यह कार्रवाई बेसिल ग्रुप ऑफ कंपनीज और रोज वैली समूह के खिलाफ की गई है।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में यह जानकारी दी। एजेंसी ने कहा कि जांच में पाया गया है कि आम लोगों से "अवैध रूप से" एकत्र किए गए पैसों से त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और झारखंड जैसे राज्यों में बेसिल ग्रुप और रोज वैली समूह की विभिन्न कंपनियों के नाम पर संपत्ति खरीदी गयी।

बयान के अनुसार 1.54 करोड़ रुपये मूल्य की एक दर्जन चल संपत्ति और 154 करोड़ रुपये की 111 अचल संपत्ति जब्त की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED seizes assets worth Rs 155 crore in connection with investigation of two Ponzi cases

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे