तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, राजद प्रमुख लालू और जदयू अध्यक्ष ललन ने सरकार पर निशाना साधा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे

By एस पी सिन्हा | Published: June 14, 2023 04:41 PM2023-06-14T16:41:55+5:302023-06-14T16:44:46+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की मनमानी और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जदयू कड़ी निंदा करती है।

ED raids Tamil Nadu Electricity Minister Senthil Balaji RJD chief Lalu Yadav and JDU president Lalan Singh target modi government we will fight and win | तमिलनाडु के बिजली मंत्री बालाजी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, राजद प्रमुख लालू और जदयू अध्यक्ष ललन ने सरकार पर निशाना साधा, हम लड़ेंगे और जीतेंगे

file photo

Highlightsकोई गलती न करें- हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे।वर्ष 2024 के आम चुनाव तक यह जारी रहेगा। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ हम एकजुट हैं।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी. सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर हुई ईडी की छापेमारी को लेकर लालू यादव और ललन सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा है कि हम लड़ेंगे और हम जीतेंगे। बस विपक्ष एकजुट रहे।

लालू यादव ने सोशल मीडिया पर अंग्रेजी में किए पोस्ट में लिखा, तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी के खिलाफ केंद्र सरकार और उसकी एजेंसियों द्वारा प्रतिशोध की एक और कार्रवाई को देखना चौंकाता या आश्चर्यचकित नहीं कर रहा। वर्ष 2024 के आम चुनाव तक यह जारी रहेगा। कोई गलती न करें- हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ हम एकजुट हैं। वहीं ललन सिंह ने कहा कि ईडी ने तमिलनाडु में वी. सेंथिल बालाजी के घर पर छापा मारा है, जो 23 जून को पटना में नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक को ध्यान में रखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार की घबराहट और हताश प्रतिक्रिया है।

भाजपा सरकार राज्यों में विपक्षी दलों के नेतृत्व वाली सरकारों को बदनाम करने के लिए विपक्षी दलों के खिलाफ संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है। 23 जून से पहले विपक्षी नेताओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की उम्मीद बहुत अधिक है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा इस तरह की मनमानी और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई की जदयू कड़ी निंदा करती है।

दरअसल, वी सेंथिल बालाजी के खिलाफ 'कैश फॉर जॉब्स घोटाले' में पिछले महीने सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस व एंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (ईडी) को जांच की अनुमति दी थी। इसके बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत तमिलनाडु के बिजली मंत्री के घर की तलाशी ली गई थी।

Web Title: ED raids Tamil Nadu Electricity Minister Senthil Balaji RJD chief Lalu Yadav and JDU president Lalan Singh target modi government we will fight and win

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे