नयी दिल्ली, 23 दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जम्मू कश्मीर बैंक में कथित वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़े धन शोधन के एक मामले में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की करीबी सहयोगी अंजुम फाजिली के परिसरों में छापा मारने के बाद बुधवार को 28 लाख रुपये से अधिक की नकद राशि जब्त की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पार्टी की पूर्व विधायक अंजुम के श्रीनगर और दिल्ली स्थित परिसरों में तलाशी ली गई।
सूत्रों ने बताया कि उनके श्रीनगर आवास से 21,38,200 रुपये , जबकि दिल्ली आवास से 6,62,500 रुपये नकद जब्त किए गए।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने श्रीनगर परिसर में तलाशी के दौरान सावधि जमा की एक दर्जन पावती रसीद भी बरामद की, जो 67,29,490 रुपये की है।
सूत्रों ने बताया कि जम्मू कश्मीर बैंक में कथित धोखाधड़ी से जुड़ी एक जांच के सिलसिले में और अधिक साक्ष्य जुटाने के लिए ये छापे मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि मामले में अंजुम की भूमिका जांच के दायरे में है। मामले की जांच धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के आपराधिक प्रावधानों के तहत की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।