लाइव न्यूज़ :

बिहार से दिल्ली तक ईडी के छापे, 'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू के करीबी रडार पर, 15 से ज्यादा ठिकानों पर चल रही तलाशी

By विनीत कुमार | Updated: March 10, 2023 13:26 IST

प्रवर्तन निदेशालय ने लालू यादव और उनके करीबी लोगों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की है। तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर और मीसा भारती के दिल्ली के घर पर भी छापेमारी हुई है।

Open in App
ठळक मुद्दे'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के ठिकानों पर छापे।दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के घर के साथ-साथ तेजस्वी यादव के घर पर भी ईडी का छापा।सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और बिहार में 15 से ज्यादा जगहों पर ईडी ने छापेमारी की है।

नई दिल्ली:  हाल में राबड़ी देवी और फिर लालू यादव से सीबीआई टीम की 'लैंड फॉर जॉब' घोटाला मामले में पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय भी सक्रिय हो गया है। ईडी की टीम ने शुक्रवार को लालू यादव, उनके परिवार और करीबी लोगो से जुड़े 15 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी दिल्ली-एनसीआर सहित बिहार में भी की गई है।

सूत्रों के अनुसार कि दिल्ली में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के घर के साथ-साथ बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के घर और बिहार में राजद के नेता और पूर्व विधायक अबू दोजाना के आवास पर भी छापेमारी की गई है। लालू सिंगापुर से इलाज कराकर लौटने के बाद इन दिनों मीसा भारती के ही साथ दिल्ली में रह रहे हैं। सीबीआई टीम ने उनसे घर पर ही करीब तीन घंटे पूछताछ की थी।

15 से ज्यादा जगहों पर हो रही है तलाशी

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर और बिहार में 15 से ज्यादा जगहों पर ईडी की ओर से छापेमारी की गई है। ईडी की कई टीमों ने इन स्थानों पर एक साथ तलाशी शुरू की। इसमें संदिग्धों के आवासीय और कार्यालय परिसर सहित कथित तौर पर जमीन के बदले नौकरी पाने के लाभार्थी भी शामिल हैं।

ईडी ने मामले में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई मामले का संज्ञान लेते हुए प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दायर करने के बाद धन शोधन निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत ये तलाशी शुरू की है।

सीबीआई ने इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें भोला यादव शामिल हैं जो लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहने के दौरान उनके विशेष कार्य अधिकारी थे। इसके अलावा हृदयानंद चौधरी- एक रेलवे कर्मचारी और घोटाले के कथित लाभार्थी और धर्मेंद्र राय एक अन्य कथित लाभार्थी शामिल हैं।

नौकरी के बदले जमीन (लैंड फॉर जॉब) मामले में सीबीआई पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। दिल्ली की विशेष अदालत ने लालू प्रसाद और उनके परिवार के सदस्यों सहित अन्य आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने के लिए सम्मन भी जारी किया है।

लैंड फॉर जॉब: क्या है पूरा मामला? 

यह मामला लालू प्रसाद के 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहने के दौरान उनके परिवार को तोहफे में जमीन दे कर या जमीन बेचने के बदले में रेलवे में कथित तौर पर ‘ग्रुप-डी’ की नौकरी दिए जाने से संबंधित है। ऐसे आरोप हैं कि कुछ लोगों को मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में 2004-2009 के दौरान ग्रुप-डी पदों पर नियुक्त किया गया और इसके बदले में उन लोगों ने या उनके परिवार के सदस्यों ने लालू प्रसाद और एके इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर अपनी जमीन दी। बाद में इस कंपनी का स्वामित्व लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने अपने हाथ में ले लिया था। 

यह भी आरोप लगाया गया है कि पटना में लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों ने पांच बिक्री सौदों, दो उपहार सौदों के माध्यम से 1,05,292 वर्ग फुट जमीन लोगों से ली। इसके लिए विक्रेताओं को नगद भुगतान करने को कहा गया। इस जमीन की कीमत वर्तमान ‘सर्किल रेट’ के अनुसार 4.32 करोड़ रुपये है, लेकिन लालू प्रसाद के परिवार को यह जमीन इससे बहुत कम दाम में बेची गई।

टॅग्स :लालू प्रसाद यादवप्रवर्तन निदेशालयतेजस्वी यादवबिहार समाचारमीसा भारतीराबड़ी देवी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान गायब रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव

भारतबिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण से बनाई दूरी, जदयू ने कसा तंज, कहा- भाई तेजस्वी दिखे तो बताइए, वो कहां गायब हो गए?

भारतलालू प्रसाद यादव की कथित निर्माणाधीन आलीशान हवेली पर भाजपा ने साधा निशाना, कहा- “लालू का समाजवाद लूट-खसोट से संपन्न एकमात्र परिवार का मॉडल है”

भारतबिहार विधानसभा का 18वें अध्यक्ष चुने गए भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. प्रेम कुमार, सीएम नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ले गए आसन तक

भारतBihar Vidhan Sabha: रामकृपाल यादव से गले मिले तेजस्वी, यूपी के बाद बिहार में 'चाचा-भतीजा'?, सिर पर पाग रख विधानसभा पहुंचीं मैथिली ठाकुर

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई