ईडी ने पूर्व मंत्री के दामाद के परिसर समेत तेलंगाना में कई जगह छापे मारे

By भाषा | Published: April 10, 2021 10:27 PM2021-04-10T22:27:37+5:302021-04-10T22:27:37+5:30

ED raids many places in Telangana, including premises of former minister's son-in-law | ईडी ने पूर्व मंत्री के दामाद के परिसर समेत तेलंगाना में कई जगह छापे मारे

ईडी ने पूर्व मंत्री के दामाद के परिसर समेत तेलंगाना में कई जगह छापे मारे

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को कहा कि उसने राज्य में आईएमएस और ईएसआईसी विभागों में कथित धोखाधड़ी से संबद्ध धनशोधन जांच के सिलसिले में तेलंगाना में पूर्व मंत्री दिवंगत नयनी नरसिम्हा रेड्डी के दामाद के परिसर समेत कई जगह छापे मारे।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने हैदराबाद में सात स्थानों पर तलाशी के दौरान ‘‘भारी मात्रा में अभियोजनयोग्य सबूत, बिना लेखा-जोखा के तीन करोड़ रूपये नकद , संपत्ति के कागजात एवं लॉकर" आदि जब्त किये हैं।

उसने कहा कि छापेमारी अब भी जारी है। उसके अनुसार डॉ़ देविका रानी, श्रीहरि बाबू उर्फ बाबजी, वी श्रीनिवास रेड्डी (नयनी नरसिम्हा रेड्डी के दामाद), एम विनय रेड्डी (मुकुंद रेड्डी के रिश्तेदार), बुर्रा प्रमोद रेड्डी के आवासीय परिसरों और ओमनी मेडी के कारोबारी परिसर की तलाशी की गयी।

ईडी ने कहा , ‘‘ श्रीनिवास रेड्डी, बुर्रा प्रमोद रेड्डी और एम विनय रेड्डी के परिसरों से बिना लेखा जोखा के क्रमश: करीब 1.50 करोड़ रूपये, 1.15 करोड़ रूपये और 45 लाख रूपये नकद जब्त किये गये।’’

उसने कहा कि तेलंगाना के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा दर्ज की गयी आठ प्राथमिकियों के आधार पर उसने इंश्योरेंस मेडिकल सर्विसेज (आईएमएस) के तत्कालीन निदेशक डॉ. देविका रानी, उनके पति और ओमनी ग्रुप के श्रीहरि बाबू उर्फ बाबजी तथा सात अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम अधिनियम के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की थी।

ब्यूरो ने दवाइयों एवं सर्जिकल किट की ऊंचे दाम पर खरीद एवं आपूर्ति में वित्तीय अनियमितताओं तथा कर्मचारी राज्य बीमा निगम एवं सरकार के नियमों के उल्लंघन को लेकर उनपर मामला दर्ज किया था।

ईडी ने कहा कि इस घोटाले में कथित रूप से करीब 100-200 करोड़ रूपये की हेराफेरी की गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED raids many places in Telangana, including premises of former minister's son-in-law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे