"भाजपा के इशारे पर ईडी संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है", आप नेता दिलीप पांडे का सनसनीखेज आरोप

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 11, 2023 01:11 PM2023-10-11T13:11:30+5:302023-10-11T13:17:35+5:30

आप नेता दिलीप पांडे ने बेहद सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के इशारे पर राज्यसभा सांसद संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है।

"ED is plotting to murder Sanjay Singh at the behest of BJP", AAP leader Dilip Pandey's sensational allegation | "भाजपा के इशारे पर ईडी संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है", आप नेता दिलीप पांडे का सनसनीखेज आरोप

फाइल फोटो

Highlightsसंजय सिंह की हिरासत को लेकर आप नेता दिलीप पांडे का सनसनीखेज दावा, लगाया गंभीर आरोपउन्होंने कहा कि ईडी भाजपा के इशारे पर सांसद संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही हैआप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि उनके इन आरोपों पर ईडी और बीजेपी दोनों को सफाई देनी चाहिए

नई दिल्ली:प्रवर्तन निदेशालय (ईडी ) द्वारा दिल्ली आबकारी घोटाले में गिरफ्तार किये गये राज्यसभा सांसद संजय सिंह को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) लगातार केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है। इसी क्रम में आप नेता दिलीप पांडे ने बुधवार को बेहद सनसनीखेज दावा करते हुए आरोप लगाया कि ईडी भाजपा के इशारे पर संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है।

आप नेता पांडे ने एक प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा, "सांसद संजय सिंह की कल अदालत में पेशी के बाद जो घटनाक्रम हुआ और जो सच्चाई सामने आ रही है। उससे साफ है कि भाजपा घटिया राजनीति और बदले की मंशा के तहत आप नेता के खिलाफ काम कर रही है।"

उन्होंने कहा, “यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा के इशारे पर ईडी संजय सिंह की हत्या की साजिश रच रही है और यह आम आदमी पार्टी का बेहद गंभीर आरोप है, जिसके लिए ईडी और बीजेपी दोनों को सफाई देनी चाहिए।"

दिलीप पांडे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "ईडी आप कार्यकर्ताओं को हिरासत में बंद संजय सिंह से मिलने की अनुमति न देकर उन्हें प्रताड़ित कर रही है। अदालत ने इस मुद्दा का संज्ञान लिया और ईडी को निर्देश दिया कि वह उसकी अनुमति के बिना कोई काम न और संजय सिंह के परिवार से उन्हें मिलने की अनुमति दे।"

मालूम हो कि दिल्ली की विशेष अदालत ने बीते मंगलवार को संजय सिंह की ईडी हिरासत 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी। दरअसल मामले की सुनवाई में ईडी ने कहा कि उसे संजय सिंह के खिलाफ सबूत इकट्ठा करने के लिए नये तथ्यों को खोजना और डिजिटल सबूतों की बरामदगी के लिए रिमांड चाहिए।

ईडी रिमांड पर कोर्ट में हो रही बहस के दौरान आरोपी संजय सिंह ने जज के सामने दावा किया कि ईडी ने उन्हें कथित "गुप्त उद्देश्यों" के कारण हिरासत के दौरान अपने दफ्तर से बाहर निकालने की कोशिश की।

उन्होंने कोर्ट में जज से कहा, “आपके द्वारा मुझे ईडी के रिमांड में सौंपे जाने के बाद रात 10 बजे बताया गया कि मुझे ईडी दफ्तर से बाहर कहीं और ले जाया जाएगा। मैंने ईडी अधिकारियों से पूछा कि क्या उन्होंने कोर्ट को इस बात की सूचना दी है।"

संजय सिंह ने कोर्ट को आगे बताया, "ईडी अधिकारियों ने मुझसे कहा कि दफ्तर में रासायनिक कीटनाशकों का छिड़काव किया जाना है। अधिकारियों ने कहा कि हमारे पास ऊपर के लोगों के फोन आये हैं लेकिन मैंने उनसे कहा कि मैं कहा कि मैं बिना अदालत के आदेश के बाहर नहीं जाऊंगा"

कोर्ट के सामने अपनी दलील रखते हुए संजय सिंह ने कहा, "अगले दिन भी उन्होंने वही बात कही। उनका मकसद कुछ छिपा था। मैंने पूछा कि अगर मैं मुठभेड़ में मारा गया तो क्या होगा, कौन जिम्मेदार होगा? मैंने बार-बार अदालत का आदेश मांगा तो ईडी अधिकारियों ने कहा कि ऐसा कुछ होगा तो वे जिम्मेदार होंगे। जब मैं मर गया तो जिम्मेदारी का क्या मतलब है।"

संजय सिंह की बात सुनने के बाद जज ने कोर्ट में मौजूद ईडी के वकील से पूछा कि वह संजय सिंह से अपना कार्यालय छोड़ने की अनिच्छा के बारे में लिखित बयान क्यों चाहता है। इस पर केंद्रीय एजेंसी के वकील ने संजय सिंह के कोर्ट में लगाये सभी आरोपों को खारिज कर दिया।

जज ने ईडी के वकील से कहा, "आपको अदालत के आदेश के बिना संजय सिंह को कहीं और लेकर नहीं जाना चाहिए।"

Web Title: "ED is plotting to murder Sanjay Singh at the behest of BJP", AAP leader Dilip Pandey's sensational allegation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे