कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल से ईडी ने की चौथी बार पूछताछ, जानें क्या है हजार करोड़ का स्टर्लिंग बायोटेक केस

By भाषा | Published: September 6, 2019 03:30 AM2019-09-06T03:30:18+5:302019-09-06T03:30:18+5:30

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुताबिक गुजरात की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के कथित रूप से करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में अहमद पटेल के पुत्र फैजल से पूछताछ की गई।

ED calls up Ahmed Patel's son over fraud in Sterling Biotech bank loan case, know about the case | कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल से ईडी ने की चौथी बार पूछताछ, जानें क्या है हजार करोड़ का स्टर्लिंग बायोटेक केस

कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल से ईडी ने की चौथी बार पूछताछ, जानें क्या है हजार करोड़ का स्टर्लिंग बायोटेक केस

Highlightsतीन बार पहले भी फैजल का बयान दर्ज किया जा चुका है।केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले संदेसरा समूह के कर्मचारी सुनील यादव का बयान दर्ज किया था।

 वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल के पुत्र फैजल पटेल से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बृहस्पतिवार को फिर पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि गुजरात की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के कथित रूप से करोड़ों रुपये की बैंक धोखाधड़ी और धनशोधन के मामले में फैजल से पूछताछ की गई। अधिकारियों ने कहा कि फैजल का बयान धन शोधन रोधक कानून (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया गया।

तीन बार पहले भी फैजल का बयान दर्ज किया जा चुका है। प्रवर्तन निदेशालय वडोदरा की कंपनी स्टर्लिंग बायोटेक के प्रवर्तक संदेसरा बंधुओं के साथ फैजल के संबंधों तथा लेनदेन की जांच कर रहा है। एजेंसी ने जुलाई में इसी तरह से अहमद पटेल के दामाद इरफान सिद्दीकी का बयान भी रिकॉर्ड किया था। अहमद पटेल गुजरात से राज्यसभा सदस्य हैं। वह कांग्रेस के कोषाध्यक्ष भी हैं।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने इससे पहले संदेसरा समूह के कर्मचारी सुनील यादव का बयान दर्ज किया था। बताया जाता है कि यादव ने ही फैजल पटेल और संदेसरा बंधुओं के बारे में बात की थी। आरोप है कि 14,500 करोड़ रुपये के बैंक रिण धोखाधड़ी मामले में दवा कंपनी और उसके प्रमुख प्रवर्तक --नीतिन संदेसरा, चेतन संदेसरा और दीप्ति संदेसरा-- शामिल हैं। ये सभी फरार हैं।

संदेसरा परिवार की प्रमुख राजनीतिज्ञों के साथ नजदीकी की भी प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो और आयकर विभाग की भी उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कर चोरी के मामले में जांच चल रही है। वर्तमान में संदेसरा परिवार के बारे में कहा जा रहा है कि वह नाइजीरिया में हैं जहां से भारत सरकार उनके भारत को प्रत्यर्पण किये जाने का प्रयास कर रही है।

Web Title: ED calls up Ahmed Patel's son over fraud in Sterling Biotech bank loan case, know about the case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे