INX मीडिया केसः ईडी ने जब्त की कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्तियां, विदेशी बंगले भी शामिल

By आदित्य द्विवेदी | Published: October 11, 2018 11:44 AM2018-10-11T11:44:16+5:302018-10-11T12:09:09+5:30

INX Media Case ED Seized Chidambaram Properties worth 54Cr:आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्ति चिंदबरम की संपत्तियां जब्त की हैं।

ED attaches properties and bank deposits of Karti Chidambaram in connection with INX Media case | INX मीडिया केसः ईडी ने जब्त की कार्ति चिदंबरम की 54 करोड़ की संपत्तियां, विदेशी बंगले भी शामिल

INX Media Case ED Seized Chidambaram Properties worth 54Cr

नई दिल्ली, 11 अक्टूबरः आईएनएक्स मीडिया मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कार्ति चिंदबरम की संपत्तियां जब्त की हैं। इसमें नई दिल्ली के जोर बाग स्थित घर, ऊटी और कोडइकनाल का बंगला और दो विदेशी आवास भी शामिल हैं। कुल जब्त की गई संपत्ति 54 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।

बता दें कि यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भ्रष्टाचार से जुड़े दो मामलों में आरोपी बनाया गया है। उन पर पद के दुरुपयोग का आरोप लगा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के जरिए एक प्रोविजनल ऑर्डर जारी किया और कार्ति चिदंबरम की संपत्तियां जब्त कर ली।  एजेंसी ने बताया कि कार्ति के 90 लाख रुपये के एफडी भी जब्त किए गए हैं जो बैंक ऑफ चेन्नई में खोले गए थे। ये संपत्तियां कार्ति चिदंबरम की फर्म एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड (एएससीपीएल) से जुड़े हुई हैं।


आईएनएक्स मीडिया केस में आरोप है कि 2007 में आईएनएक्स मीडिया को विदेश से 305 करोड़ रुपये की रकम प्राप्त करने के लिए अनुमति प्रदान करने में पद का दुरुपयोग किया गया। इस समय कार्ति के पिता पी चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

इससे पहले पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को दिल्ली की एक अदालत ने गिरफ्तारी से दिया गया अंतरिम संरक्षण एक नवंबर तक बढ़ा दिया है। उनके बेटे कार्ति को भी राहत दी गई थी।

English summary :
INX Media Case ED Seized Chidambaram Properties worth 54Cr: In the INX media case, the Enforcement Directorate has taken big action and confiscated the properties of Karti Chidambaram. This includes the house of New Delhi's Jor Bagh, Ooty and Kodaikanal's bungalow and two exotic housing.


Web Title: ED attaches properties and bank deposits of Karti Chidambaram in connection with INX Media case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे