ईडी ने धनशोधन मामले में सुपरटेक के प्रमुख आर के अरोड़ा को किया गिरफ्तार, पीएमएलए अदालत में आज होगी पेशी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 28, 2023 08:14 AM2023-06-28T08:14:58+5:302023-06-28T08:17:09+5:30

एफआईआर में कहा गया है कि फर्म ने आम जनता को 'धोखा' दिया। वहीं एजेंसी की जांच से पता चला कि सुपरटेक लिमिटेड और समूह की कंपनियों ने घर खरीदारों से धन एकत्र किया था। 

ED arrests Supertech chief RK Arora in money laundering case appears in PMLA court today | ईडी ने धनशोधन मामले में सुपरटेक के प्रमुख आर के अरोड़ा को किया गिरफ्तार, पीएमएलए अदालत में आज होगी पेशी

ईडी ने धनशोधन मामले में सुपरटेक के प्रमुख आर के अरोड़ा को किया गिरफ्तार, पीएमएलए अदालत में आज होगी पेशी

Highlightsअरोड़ा को बुधवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है।र ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी। ईडी ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। 

नयी दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट कंपनी सुपरटेक के अध्यक्ष एवं स्वामी आर के अरोड़ा को धनशोधन से जुड़े आरोपों को लेकर मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यहां ईडी कार्यालय में तीसरे दौर की पूछताछ के बाद अरोड़ा को धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत हिरासत में ले लिया गया।

उन्हें बुधवार को यहां एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किए जाने की संभावना है और ईडी उन्हें रिमांड में दिए जाने का अनुरोध करेगी। सुपरटेक समूह, उसके निदेशकों और प्रवर्तकों के खिलाफ धनशोधन का यह मामला दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में पुलिस द्वारा दर्ज विभिन्न प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने अप्रैल में रियल एस्टेट समूह और उसके निदेशकों की 40 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति जब्त की थी। 

एफआईआर में कहा गया है कि फर्म ने आम जनता को 'धोखा' दिया। वहीं एजेंसी की जांच से पता चला कि सुपरटेक लिमिटेड और समूह की कंपनियों ने घर खरीदारों से धन एकत्र किया था। ईडी ने कहा कि कंपनी ने परियोजनाओं या फ्लैटों के निर्माण के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों से परियोजना-विशिष्ट सावधि ऋण भी लिया। लेकिन समूह की अन्य कंपनियों के नाम पर जमीन खरीदने के लिए इन धनराशि का 'दुरुपयोग और उपयोग' किया गया।

भाषा इनपुट के साथ

Web Title: ED arrests Supertech chief RK Arora in money laundering case appears in PMLA court today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे