ईडी ने फर्जी फर्मों की धनशोधन में मदद करने वाले आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:27 IST2021-12-03T20:27:02+5:302021-12-03T20:27:02+5:30

ED arrests Chartered Accountant accused of helping fake firms in money laundering | ईडी ने फर्जी फर्मों की धनशोधन में मदद करने वाले आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया

ईडी ने फर्जी फर्मों की धनशोधन में मदद करने वाले आरोपी चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हैदराबाद के एक चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) को 1,100 करोड़ रुपये के धनशोधन में फर्जी फर्मों की मदद करने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सीए ने हांगकांग में फर्जी फंड भेजकर यह अपराध किया।

एचएआर एसोसिएट्स के सीए रवि कुमार को ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसे हैदराबाद की एक विशेष अदालत में पेश किया, जहां से उसे नौ दिसंबर तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

प्रवर्तन निदेशालय ने एक बयान में कहा कि उसे लिंक्युन टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और डॉकपे टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कई चीनी-नियंत्रित कंपनियों के खिलाफ जांच के दौरान आरोपी सीए रवि कुमार की कथित अवैध गतिविधियों के बारे में पता चला, जिसने अवैध गेमिंग, डेटिंग और स्ट्रीमिंग एप्लिकेशन का इस्तेमाल कर लाखों भोले-भाले ऑनलाइन उपयोगकर्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा किया है।

ईडी ने कहा कि इन कंपनियों ने ‘‘ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये एकत्र किए और फिर बालों के व्यापारियों को हवाला भुगतान, क्रिप्टो मुद्रा की खरीद और सिंगापुर को अवैध प्रेषण सहित विभिन्न तरीकों का उपयोग करके धन राशि को लूट लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED arrests Chartered Accountant accused of helping fake firms in money laundering

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे