24 घंटे में PM मोदी को तीसरा झटका, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने पीएम एडवायजरी काउंसिल पद से दिया इस्तीफा

By स्वाति सिंह | Published: December 11, 2018 10:59 AM2018-12-11T10:59:29+5:302018-12-11T11:42:03+5:30

Economist and Columnist Surjit Bhalla resignation: नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ईएसी-पीएम के प्रमुख हैं वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं।

Economist Surjit Bhalla has resigned from PMEAC (Economic Advisory Council to the Prime Minister) | 24 घंटे में PM मोदी को तीसरा झटका, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने पीएम एडवायजरी काउंसिल पद से दिया इस्तीफा

24 घंटे में PM मोदी को तीसरा झटका, अर्थशास्त्री सुरजीत भल्ला ने पीएम एडवायजरी काउंसिल पद से दिया इस्तीफा

प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री और स्तंभकार सुरजीत भल्ला ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के आर्थिक सलाहकार परिषद की पार्ट-टाइम सदस्यता से एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया है। भल्ला ने ट्विटर पर लिखा 'पीएमईएसी की पार्ट-टाइम सदस्यता से मैंने एक दिसंबर को इस्तीफा दे दिया।'

नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ईएसी-पीएम के प्रमुख हैं वहीं अर्थशास्त्री रथिन रॉय, आशिमा गोयल और शमिका रवि इसके अन्य पार्ट-टाइम सदस्य हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले सोमवार को रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनका इस्तीफा रिजर्व बैंक निदेशक मंडल की चार दिन बाद होने वाली अहम बैठक से पहले आया है। इस बैठक में सरकार के साथ उभरते मतभेद वाले मुद्दों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद थी।

पटेल, 1990 के बाद इस्तीफा देने वाले पहले गवर्नर हैं। अपने संक्षिप्त वक्तव्य में उन्होंने कहा कि उन्होंने 'व्यक्तिगत कारणों'से इस्तीफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके इस्तीफे के बाद कहा है कि पटेल की कमी बहुत खलेगी। 

पटेल ने अपने बयान में कहा है, 'व्यक्तिगत कारणों से मैंने तुरंत प्रभाव से अपने पद से हटने का फैसला किया है।' उन्होंने आगे कहा है, 'यह मेरा सौभाग्य रहा है कि पिछले कई साल तक मुझे रिजर्व बैंक में विभिन्न पदों पर रहते हुये काम करने का गौरव प्राप्त हुआ।

(भाषा इनपुट के साथ)
 

English summary :
Renowned Economist and Columnist Surjit Bhalla Quits from Prime Minister's Economic Advisory Council. Surjit Bhalla said that he has resigned from the part-time membership of Prime Minister's Economic Advisory Council (PMEAC) on December 1. This is another shocking news for the Modi government after Urjit Patel suddent resignation.


Web Title: Economist Surjit Bhalla has resigned from PMEAC (Economic Advisory Council to the Prime Minister)

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे