समुद्री हित की रक्षा में पूर्वी नौसेना कमान सबसे आगे: वाइस एडमिरल

By भाषा | Updated: December 3, 2021 20:26 IST2021-12-03T20:26:07+5:302021-12-03T20:26:07+5:30

Eastern Naval Command at the forefront of protecting maritime interests: Vice Admiral | समुद्री हित की रक्षा में पूर्वी नौसेना कमान सबसे आगे: वाइस एडमिरल

समुद्री हित की रक्षा में पूर्वी नौसेना कमान सबसे आगे: वाइस एडमिरल

विशाखापत्तनम, तीन दिसंबर पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ वाइस एडमिरल बिस्वजीत दासगुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्र और उसके इतर समुद्री हितों की रक्षा करने में ईएनसी सबसे आगे रहा है।

'आईएनएस जलाश्व' पर नौसेना दिवस समारोह के सिलसिले में यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी नौसेना कमान का ध्यान अपने संचालन प्लेटफार्म की युद्धक तैयारियों पर रहा है और रहेगा, ताकि उन्हें समुद्री संचालन क्षेत्र में सक्रिय रूप से तैनात किया जा सके और वे किसी भी स्थिति में तेजी से प्रतिक्रिया कर सकें। उन्होंने कहा कि नौसेना दिवस हर साल 4 दिसंबर को 1971 के युद्ध में समुद्र में निर्णायक जीत की याद में मनाया जाता है।

दासगुप्ता ने कहा, ‘‘यदि हम नहीं जानते कि हमारे संचालन क्षेत्र में कौन मौजूद है या क्या हो रहा है, तो हम उचित तरीके से कार्य करने में सक्षम नहीं होंगे। आपको यह जानकर खुशी होगी कि भारतीय नौसेना में स्थितिजन्य जागरूकता विकसित करने के लिए बहुत शक्तिशाली सुविधाएं हैं और हमारे हित के समुद्री क्षेत्रों में हमारी जानकारी के बिना में बहुत कम चीजें होती हैं।’’

उन्होंने कहा कि नौसेना के पास युद्धपोत सहित 130 जहाज हैं, विभिन्न तरह के 60 हेलीकॉप्टर और चार पनडुब्बियां हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eastern Naval Command at the forefront of protecting maritime interests: Vice Admiral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे