पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख ने दो एयरफोर्स स्टेशन पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

By भाषा | Updated: October 31, 2021 16:34 IST2021-10-31T16:34:46+5:302021-10-31T16:34:46+5:30

Eastern Air Command chief reviews operational preparedness at two Air Force stations | पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख ने दो एयरफोर्स स्टेशन पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख ने दो एयरफोर्स स्टेशन पर अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की

शिलांग,31 अक्टूबर पूर्वी वायुसेना कमान प्रमुख एयर मार्शल डी के पटनायक ने पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और भुट्टाबारी एयरफोर्स स्टेशन का दौरा किया तथा अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की। एक रक्षा प्रवक्ता ने यहां रविवार को यह जानकारी दी।

एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ ने 28 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक इन दोनों स्टेशन का दौरा किया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘स्टेशन के अपने पहले दौरे पर उन्होंने बेस की अभियानगत तैयारियों की समीक्षा की।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘उन्होंने बल के कर्मियों से भी बातचीत की और उन्हें दी गई जिम्मेदारियों का निवर्हन पेशेवर तरीके से करने का अनुरोध किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eastern Air Command chief reviews operational preparedness at two Air Force stations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे